चंडीगढ़ रेलवे ने ट्रेनों में लगातार चारी की बढ़ती घटनाओं को लेकर बड़ी कामयाबी हासील की है जिसमें चार सदस्यों के एक गैग को सीआई ने पकडा़ है यह गैग ट्रेनों में सफर करने वालों के लैपटॉप व अन्य सामान की चाेरी किया करते थे।
पुलिस अधिकारी कश्मीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चंडीगढ़ आरपीएफ के पास पैसंजर ट्रेन में यात्रा करते समय चंडीगढ़ अम्बाला के बीच में चलती ट्रेन में लैपटॉप चोरी होने की शिकायत मिल रही थी इस तरह की घटनाओं की संख्या को बढ़ते देख चंडीगढ के पुलिस अधिक्षक सुमित कुमार ने एक टीम गठित कर इस गैंग को पकडने के आदेश दिए जिसके लिए जीआरपी आरपीएफ व सीआई की संयुक्त गठित टीम ने इन गैंग को पकड़ने में कामयाबी हॉसिल की है व इस गैंग द्वारा चोर किए गए 8 लैपटॉप इनसे बरामद किए हैव कुछ हाथ की घडिंयां भी इन से बरामद की है। इस गैंग में लुधियाना के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके नाम संजय उर्फ काली दीपक उर्फ दीपू मंजीत व आकाश है यह चारों लुधियाना से चंडीगढ़ आकर लैपटॉप की घटनाओं को अंजाम देते थे इसके लिए अम्बाला दिल्ली रुट पर भी चोरी करते करते थे