
अम्बाला 18 अप्रैल 2025, बच्चों को अपनी सभ्यता और संस्कृति से परिचित कराने हेतु जी.एम.एन पब्लिक स्कूल में एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन हुआ I विरासत से संबंधित इस प्रश्नोत्तरी में बच्चों से अपने देश की सभ्यता और संस्कृति से संबंधित अनेक प्रश्न पूछे गए I छोटे बच्चों को तरह-तरह की तस्वीरें दिखाकर प्रश्न पूछे गए I छोटे और बड़े सभी बच्चों में इस प्रश्नोत्तरी को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा था I जूनियर वर्ग में रमन हाउस और सीनियर वर्ग में कलाम हाउस प्रथम रहा I इसी के साथ ही जी.एम.एन पब्लिक स्कूल के रचिता, ख्याति, वृष्टि और जसकरण विश्व विरासत दिवस के उपलक्ष्य में वायुयान सेना स्कूल में भी गए I वहां पर अन्य 25 स्कूलों के बच्चे भी मोजूद थे I इसका उद्देश्य भी बच्चों को अपनी संस्कृति और विरासत से जोड़ना था I स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती ऋतु घई जी ने विजेता बच्चों को बधाई दी और कहा कि आज के बच्चे अपनी संस्कृति से दूर होते जा रहे हैंI अत: उन्हें अपनी संस्कृति से जोड़ने के लिए ऐसे आयोजन करवाना आवश्यक है I