अंबाला/चंडीगढ़, 15 मई – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में भारतीय सेनाओं ने केवल तीन दिनों में पाकिस्तान की “तेरहवीं” कर दी है। उन्होंने इस सैन्य सफलता को देश की बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि भारत की सेना ने पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से नेस्तनाबूद कर दिया है।
श्री विज बुधवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में भारतीय सेनाओं ने तीन दिन में ही पाकिस्तान की तेरहवीं कर दी, जो कि बहुत बड़ी उपलब्धि है। पाकिस्तान अब कई वर्षों तक संभल नहीं पाएगा।”
अंबाला में निकलेगी तिरंगा यात्रा
भारतीय सेना के मनोबल को और ऊंचा रखने तथा देशवासियों की भावनाओं को अभिव्यक्त करने के लिए, अंबाला में इस रविवार को एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। विज ने बताया कि इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं और इसे एक उत्सव की तरह मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा, “जब देश ने दुश्मन को करारा जवाब दिया है, तो पूरे देश को गर्व के साथ जश्न मनाना चाहिए। इसलिए तिरंगा यात्राएं हर जगह निकाली जा रही हैं और अंबाला में भी रविवार को एक विशाल यात्रा का आयोजन किया जाएगा।”
विपक्ष को दी नसीहत
विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस या कोई अन्य पार्टी को यह समझना चाहिए कि देश के प्रधानमंत्री क्या कह रहे हैं, उसी पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। “हमारे प्रधानमंत्री जो कह रहे हैं वह देशहित में है, और उन्हें ही प्राथमिकता देनी चाहिए, न कि विदेशी नेताओं के बयानों को,” उन्होंने कहा।
तुर्की और अजरबैजान पर तीखा हमला
तुर्की और अजरबैजान द्वारा भारत विरोधी रुख अपनाने के सवाल पर विज ने दो टूक कहा कि देशवासियों ने स्वेच्छा से इन दोनों देशों का बहिष्कार शुरू कर दिया है। “तुर्की एक एहसान फरामोश देश है। जब वहां भूकंप आया था, भारत ने मदद की थी। लेकिन इसके बावजूद वह हमारे खिलाफ खड़ा हुआ। ऐसे देश के साथ कोई करार नहीं होना चाहिए,” उन्होंने कहा।
उन्होंने यह भी बताया कि जेएनयू सहित कई संस्थानों ने भी इन देशों के साथ संबंध तोड़ दिए हैं, जो कि एक सकारात्मक कदम है।
“जनता ही लोकतंत्र का भगवान”
पाकिस्तान को आईएमएफ द्वारा दी जा रही वित्तीय मदद पर विज ने टिप्पणी करते हुए कहा, “अब इसमें कई खिलाड़ी हैं और धीरे-धीरे सभी की सच्चाई सामने आएगी। लोकतंत्र में जनता ही भगवान होती है और वही सबसे बड़ा फैसला करती है।”
श्री विज के इन बयानों से स्पष्ट है कि सरकार और जनता दोनों मिलकर देश की अखंडता और स्वाभिमान की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। अंबाला में प्रस्तावित तिरंगा यात्रा न केवल सेना का सम्मान है, बल्कि देशवासियों की एकजुटता और देशभक्ति का भी प्रतीक होगी।