अम्बाला छावनी, 14 जून (सं.)
अग्रवाल सभा अम्बाला छावनी में गत 4.5 वर्ष से चुनाव न होने को लेकर पूर्व पदाधिकारियों और सदस्यों में गहरी नाराज़गी है। इसी क्रम में सभा के पूर्व प्रधान राकेश कंसल, उप‑प्रधान उमेश गुप्ता व संदीप गोयल, सचिव ऋषि गुप्ता, ऑडिटर संदीप गुप्ता सहित अनेक सदस्यों ने संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन शनिवार को हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज को सौंपा।
ज्ञापन में मंत्री से मांग की गई कि सभा के चुनाव “शीघ्रतम संभव” कराए जाएँ, ताकि संगठन में पारदर्शिता बनी रहे और नई कार्यकारिणी चुनकर ठप पड़ी गतिविधियों को दोबारा गति मिल सके। मंत्री विज ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए रजिस्ट्रार, सोसायटीज़ को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं।
पूर्व पदाधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2021 में रजिस्ट्रार ने श्री सुभाष गोयल (सीए) को एड‑हॉक कमेटी का कन्वीनर नियुक्त कर चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी सौंपी थी, किन्तु चार वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बावजूद निर्वाचन प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी। “यह स्थिति न केवल सभा के संविधान का उल्लंघन है, बल्कि सदस्यों के अधिकारों का भी हनन करती है,” ज्ञापन में कहा गया।
सभा के सदस्यों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द चुनाव घोषित नहीं किए गए तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन या कानूनी कदम उठाने को विवश होंगे। अब सबकी निगाहें रजिस्ट्रार कार्यालय पर टिक गई हैं, जहाँ से अपेक्षित है कि वह मंत्री के निर्देशों का पालन करते हुए त्वरित कार्यक्रम जारी करेगा।
स्थानीय सामाजिक संगठनों ने भी आशा जताई है कि समयबद्ध चुनाव से अग्रवाल सभा की निष्क्रियता दूर होगी और समुदाय-सेवा से जुड़ी गतिविधियाँ पुनः आरम्भ होंगी।