सीआईए-2 अंबाला ने आदतन चोर को किया गिरफ्तार, छह मामलों में वांछित, चार में पीओ घोषित
अम्बाला छावनी 15 जून 2025: सीआईए-2 अंबाला की टीम ने बार-बार चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर चोर अंकुश उर्फ धुर्मी (निवासी गली नंबर 01, डेहा कॉलोनी, अंबाला छावनी) को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी थाना महेश नगर के छह मामलों में पहले से वांछित था और माननीय न्यायालय द्वारा चार मामलों में पीओ (Proclaimed Offender) घोषित किया जा चुका है। पुलिस ने आरोपी से एक सोने का मंगलसूत्र, एक सोने का टॉप्स सेट और 10,000 रुपए नकद बरामद किए हैं
पूछताछ में कबूल किए कई वारदात
पूछताछ के दौरान आरोपी ने महेश नगर थाना क्षेत्र में कई चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की। आरोपी पहले भी कई बार चोरी के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है और न्यायालय द्वारा भगोड़ा घोषित था। सीआईए-2 की टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत थी।
मुकदमा व कार्रवाई
दिनांक 14 जून 2025 को सीआईए-2 के सह उप निरीक्षक संजीव कुमार व टीम ने निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए थाना महेश नगर के मुकदमा नंबर 153, दिनांक 28 मई 2025, धारा 305, 331, 317, 238 बीएनएस के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
शिकायतकर्ता की आपबीती
इस मामले में शिकायतकर्ता सुमित कुमार झा (निवासी न्यू दयालबाग, महेश नगर, अंबाला कैंट) ने 28 मई 2025 को शिकायत दर्ज करवाई थी कि 26 मई की सुबह करीब 10:30 बजे जब वह परिवार के साथ मंदिर गए थे, उसी दौरान अज्ञात चोर ने घर की कुंडी तोड़कर जेवरात व नकदी चोरी कर ली थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया है।