अंबाला, 19 जून – यात्रियों की सुरक्षा और नशे के विरुद्ध जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी (GRP) द्वारा एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में डॉग स्क्वाड की भी तैनाती की गई और स्टेशन परिसर में सघन जांच की गई।
हालांकि यह चेकिंग रूटीन प्रक्रिया का हिस्सा थी, लेकिन इसे पूरी गंभीरता के साथ अंजाम दिया गया। जीआरपी इंस्पेक्टर नरेंद्र प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि यह जांच अभियान जीआरपी और आरपीएफ (RPF) द्वारा नियमित रूप से यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चलाया जाता है। उन्होंने कहा कि यात्रियों को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है और उन्हें यह संदेश दिया गया है कि यात्रा के दौरान किसी अजनबी से खाने-पीने की वस्तु न लें क्योंकि इसमें नशीले पदार्थ होने की आशंका हो सकती है।
इंस्पेक्टर ने यात्रियों से अपील की कि भीड़भाड़ के चलते कम से कम सामान साथ लेकर चलें और स्टेशन या ट्रेन में किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत जीआरपी, आरपीएफ या रेलवे कर्मचारियों को दें। उन्होंने यह भी कहा कि नशे के खिलाफ पूरे देश में अभियान चल रहा है और उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देशानुसार यात्रियों को समय-समय पर इस विषय में सचेत किया जाता है।
यात्रियों ने भी इस अभियान की सराहना की और स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संतोष जताया। GRP द्वारा ऐसे अभियानों से यात्रियों में सुरक्षा का विश्वास और जागरूकता दोनों बढ़ रही हैं।