वार हीरोज स्टेडियम (अम्बाला छावनी) में आयोजित 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे अनिल विज, चोट के चलते नहीं आ सके—बैनर पर फोटो न होने से फुसफुसाहट
अम्बाला छावनी, 21 जून 2025: वार हीरोज स्टेडियम में शनिवार सुबह आयोजित 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में ऊर्जा, श्रम एवं परिवहन मंत्री अनिल विज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होने वाले थे। हालांकि शुक्रवार शाम को पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी, जिससे वे समारोह में शामिल नहीं हो सके।
कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए मुख्य बैनर में अनिल विज की तस्वीर नदारद होने पर आयोजकों की तैयारी और प्रोटोकॉल को लेकर कई प्रतिनिधियों में ख़ुसर‑पुसर सुनाई दी। माना जा रहा है कि बैनर डिज़ाइन पहले ही अंतिम हुआ था, जबकि मंत्री की अनुपस्थिति की सूचना अंतिम पलों में आई।
मंच पर जिलाधिकारी, नगर परिषद, स्वास्थ्य व पुलिस अधिकारियों के अलावा राज्य योग परिषद के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सुबह साढ़े पाँच बजे से आरंभ हुए कार्यक्रम में करीब दो हज़ार स्कूली बच्चों, एनएसएस वालंटियर्स और सिविल सोसाइटी ने सूर्य नमस्कार और प्राणायाम सत्र में भाग लिया।
अब नज़र इस बात पर है कि राज्य के अन्य जिलों में आयोजित योग दिवस समारोहों के बैनरों पर मुख्य अतिथि की फ़ोटो प्रचार सामग्री में शामिल है या नहीं। यदि केवल अम्बाला छावनी में ऐसी चूक हुई है तो लोकप्रिय ‘गब्बर’ नाम से प्रसिद्ध मंत्री विज का गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है।
बॉक्स
- चोट का परिणाम | मंत्री विज पैर के अंगूठे के फ़्रैक्चर के चलते घर से बेहद करीब से भी कार्यक्रम में न आ सके।
- बैनर पर विवाद | चर्चा हुई कि क्या डिज़ाइन टीम ने प्रोटोकॉल की अनदेखी की या अनुपस्थिति सूचना मिलने पर फ़ोटो हटाई गई।