अम्बाला, 23 जून 2025
ATM कार्ड बदलकर बुजुर्ग के खाते से धोखाधड़ी कर बड़ी रकम निकालने वाले अंतरराज्यीय ठग गिरोह का अम्बाला पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। सीआईए-1 की टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹88,000 नकद व वारदात में प्रयुक्त कार बरामद की है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि गिरोह पहले भी उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी:
- जगमोहन उर्फ छोटा, निवासी न्यू सरस्वती विहार कॉलोनी, थाना सदर बाजार, जिला सहारनपुर (उ.प्र.)
- सोनू, निवासी लक्ष्मीपुरम कॉलोनी, आईटीसी रोड, थाना सदर बाजार, सहारनपुर
- संदीप कुमार उर्फ सन्नी, निवासी गाँव मल्हीपुर, थाना रामपुर मनिहारन, सहारनपुर
पुलिस की कार्यवाही:
थाना मुलाना क्षेत्र के डुलियानी गांव निवासी बुजुर्ग हरिराम ने 13 जून 2025 को शिकायत दर्ज करवाई थी कि 7 जून को किसी अज्ञात व्यक्ति ने ATM पर मदद के बहाने उसका कार्ड बदलकर खाते से बड़ी रकम निकाल ली। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीआईए-1 के सब-इंस्पेक्टर निर्मल सिंह व उनकी टीम ने निरीक्षक हरजिन्द्र सिंह के नेतृत्व में तकनीकी संसाधनों की मदद से तीनों आरोपियों को सहारनपुर (उ.प्र.) से दबोच लिया।
पूछताछ में खुलासा:
पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर ₹88,000 की नकदी तथा वारदात में प्रयुक्त कार को जब्त कर लिया गया है। पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी नैनीताल (उत्तराखंड) व सहारनपुर (उ.प्र.) में भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
न्यायिक हिरासत:
पूछताछ व रिकवरी के बाद तीनों आरोपियों को आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब इनसे जुड़े अन्य मामलों की भी जांच कर रही है और संभावना है कि गिरोह के और भी सदस्य जल्द गिरफ्त में आएंगे।
अम्बाला पुलिस की अपील:
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि एटीएम पर अजनबियों से मदद न लें और किसी के कहने पर अपना कार्ड या पिन साझा न करें। धोखाधड़ी के किसी भी प्रयास की तुरंत सूचना नजदीकी थाना या पुलिस हेल्पलाइन पर दें।