इनर व्हील क्लब अम्बाला डिफेन्स की अध्यक्ष रेखा वाही ने अपना जन्म दिन नागरिक अस्पताल अम्बाला छावनी में क्षय रोगियों के साथ मनाया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पूजा पेंटल एवं डॉक्टर पल्लवी के सानिध्य मे और क्लब के अन्य अधिकारी अर्थात उपाध्यक्ष हरप्रीत कपूर, सेक्रेटरी चरणजीत कौर कोषाध्यक्ष सुचित्रा सिंह, सम्पादक अनिता सिंह, ISO Shashi Bharti पूर्व अध्यक्ष आशा पिपलानी और देवेन्द्र कौर के सहयोग से टी बी रोगियो को प्रोटीन युक्त भोजन सामग्री का वितरण किया।क्लब ने दो अति गरीब टी बी रोगियों को भी अपनाया ताकि उन्हें पूर्णतया स्वस्थ होने तक उचित आहार मिल सके। प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर ने क्लब के निक्षय मित्र योजना में शामिल होने के कदम की सराहना की।
ये क्लब सामाजिक कार्यों में सदैव तत्पर रहता है। कुछ ही दिन पहले इस क्लब ने एक गरीब परिवार के सभी सदस्यों को जूते उपलब्ध कराए।एक गरीब छात्रा की स्कूल की फ़ीस दी।