हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रयास सोसाइटी की ओर से हरियाली तीज का आयोजन महिला प्रमुख श्रीमती मंजू गुप्ता जी की अध्यक्षता में श्री राधा-कृष्ण मन्दिर, अजीत नगर, अम्बाला छावनी में किया गया । इस आयोजन में प्रयास की ओर से शकुन्तला अग्रवाल एवं अमीता सिहं ने हरियाली तीज का महत्व के बारे में बताया । तीज क्वीन का ताज नीलम व्यास को एक गेम के माध्यम से दिया गया जिसे सभी महिला सदस्यों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई । समयबद्धता का पुरस्कार टीना गुप्ता को दिया गया । महिला सदस्यों द्वारा तम्बोला गेम का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी महिला सदस्यों ने भाग लिया व इनाम जीते । संगीता ंिसंघल, नीलम व्यास, रेनू गोयल, मधु बंसल कोे नाटय प्रस्तुति के लिए पुरकृत किया गया । डंास के लिए रीतू शर्मा व रीटा खुराना को पुरस्कृत किया गया । पंजाबी गीत के लिए नर्गिस तनेजा को पुरस्कृत किया गया । मंच का संचालन रेनू गोयल ने किया । रजिस्टेªशन के लिए सुनीता भण्डो, ललिता मेहता, नीलम व्यास को कार्य दिया गया । कार्यक्रम के अन्त में सभी उपस्थित सदस्यों को प्रयास की ओर से रिर्टन उपहार दिया गया ।
महिला प्रमुख मंजू गुप्ता, महिला सह प्रमुख मोनिका शर्मा, महिला सचिव वीना गुप्ता, रेनू गोयल, कमलेश गुप्ता, मधु बंसल, सपना मनोचा, नीलम व्यास, सन्तोष अग्रवाल, शकुन्तला अग्रवाल, रीतू शर्मा, रोहिणी शर्मा, पूर्णिमा त्रेहन, सीमा शर्मा, कमलेश शर्मा, वंदना सिंह, अमिता सिंह, ललिता मेहता, संगीता सिंघल, शफिका अरोड़ा, सीमा घई, बीना अग्रवाल, रीता बंसल, नर्गिस तनेजा, रीटा खुराना, सुनीता भण्डो, सर्वजीत, सुमन गोयल, सुरजीत कौर, आदि लगभग 35 महिला सदस्यों ने भाग लिया । कार्यक्रम के अन्त में सभी ने चटपटे व्यंजनों का आनन्द उठाया ।