अम्बाला: मानवाधिकार परिषद के बैनर तले आज तीज का पर्व पारंपरिक उल्लास और सामाजिक सरोकार के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि SHO सुनीता ढाका थीं, जिन्होंने न केवल बतौर विशिष्ट अतिथि सहभागिता की, बल्कि संस्था की ओर से जरूरतमंद परिवारों में राशन वितरण की प्रक्रिया में भी सक्रिय सहयोग दिया। परिषद की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम की विशेषता रही कि SHO सुनीता ढाका ने स्वयं अपने हाथों से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को राशन किट वितरित कीं, जिससे सभी लाभार्थी परिवारों के चेहरे पर संतोष और खुशी की झलक दिखी।
इसी क्रम में परिषद के सभी सदस्यों को संस्था द्वारा जारी प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। सभी सदस्यों ने बड़े गर्व के साथ SHO सुनीता ढाका के हाथों से प्रमाण पत्र प्राप्त किए, जिससे उनका उत्साह और सामाजिक सेवाभाव और भी प्रगाढ़ हुआ।
तीज महोत्सव में पारंपरिक नृत्य, लोक गायन, घेवर-जलेबी जैसे पारंपरिक पकवानों की मिठास और झूले की पिंगों ने उत्सव को मनमोहक बना दिया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजी महिलाओं, बच्चों और समाजसेवियों ने लोककलाओं के माध्यम से त्रaditional संस्कृति की झलक प्रस्तुत की। परिषद द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को इनाम भी दिए गए।
अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। परिषद की अध्यक्षा ने आश्वस्त किया कि आगे भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से सामाजिक सेवा की यह परंपरा जारी रखी जाएगी, ताकि समाज के वंचित वर्गों तक सहायता और संस्कृति, दोनों का समुचित संवर्धन होता रहे।