इनरव्हील क्लब अम्बाला डिफेन्स यूनाइटेड की उपाध्यक्ष हरप्रीत कपूर ने स्नेह आंचल मॉडल स्कूल में अच्छा स्पर्श व बुरा स्पर्श पर कार्यशाला का आयोजन किया। क्लब की सदस्य लवली जैन ने प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थियों को अच्छा स्पर्श व बुरा स्पर्श के बारे में जानकारी दी। उन्हें नाटकीय ढंग से छात्रों के साथ मिल कर बड़े सलीके से समझाने की कोशिश की। बच्चों ने इसमें पूरी रुचि ली। मौके पर उपस्थित
स्कूल के प्रधान श्री दिनेश बहल, प्रबंधन के सदस्य श्री बृज भूषण गुप्ता जी,मुख्याध्यापिका श्रीमती मीनू बंसल जी ने इनर व्हील क्लब के इस कदम
की सराहना की और कहा छात्रों, छात्राओं को इस विषय में जागरूक करना अति आवश्यक है। इस कार्यशाला में पूर्व अध्यक्ष आशा पिपलानी,अध्यक्ष रेखा वाही, उपाध्यक्ष हरप्रीत कपूर, सेक्रेटरी चरणजीत कौर, कोषाध्यक्ष सुचित्रा सिंह, सम्पादक अनिता व लवली जैन विशेष तौर पर उपस्थित रहे।