साफ-सफाई, सुरक्षा, प्लेटफार्म विस्तार और कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने किया अंबाला मंडल का निरीक्षण
अंबाला। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने बुधवार को अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन का विशेष निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ सीसीएम नरसिंह, डीआरएम विनोद भाटिया, सीनियर डीसीएम नवीन झा, सीनियर डीओएम राहुल सहित मंडल के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
महाप्रबंधक का यह दौरा नियमित निरीक्षण के तहत था, जिसमें उन्होंने स्टेशन की स्वच्छता, सुरक्षा, यात्री सुविधाओं और रेलवे की आर्थिक एवं व्यवसायिक संभावनाओं पर विशेष फोकस किया। उन्होंने स्टेशन पर लगाई जा रही ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन, गार्ड और लोको पायलट लॉबी, और अन्य विभागीय व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेलवे कर्मचारियों से सीधा संवाद करते हुए उनकी आंतरिक समस्याओं और चुनौतियों को सुना। उन्होंने गार्ड और लोको पायलट की भूमिका को रेलवे की रीढ़ बताते हुए कहा कि,
“इनके कंधों पर ही रेलवे की जिम्मेदारी होती है और वे इसे पूरी लगन से निभा रहे हैं। यदि किसी कर्मचारी को कार्य के दौरान कोई समस्या आती है, तो वे बेहिचक अपने वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क करें।”
अंबाला स्टेशन के नवीनीकरण योजना को लेकर भी महाप्रबंधक ने विस्तार से जानकारी ली और अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने प्रस्तावित प्लेटफार्म संख्या 8 और 9 के विस्तार, पार्किंग व्यवस्था में सुधार, और यात्री सुविधाओं के अपग्रेडेशन को समयबद्ध तरीके से क्रियान्वित करने पर बल दिया।
उन्होंने बताया कि रेलवे द्वारा देशभर के स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है, और अंबाला भी इस मुहिम का महत्वपूर्ण हिस्सा है। जल्द ही यात्रियों को बदलाव स्पष्ट रूप से नजर आएंगे।
पूरे दिन अंबाला मंडल में रहकर महाप्रबंधक ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों से संवाद किया और सुधार के लिए आवश्यक सुझाव एकत्र किए।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, इस निरीक्षण से अंबाला स्टेशन के नवीनीकरण कार्यों को नई गति मिलने की उम्मीद है, जिससे यात्रियों को जल्द ही आधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी।