“सड़क हादसों में घायलों की मदद करने वालों को मिलेगा 25 हज़ार रुपये इनाम और प्रशंसा पत्र”
सड़क दुघर्टना में घायलों की मदद करने वालों को मिलेगा इनाम और प्रशंसा पत्र – एसपी अजीत सिंह शेखावत
भारत सरकार की सराहनीय पहल ‘राहवीर स्कीम’ का उद्देश्य मददगारों को प्रोत्साहित करना
अंबाला:
सड़क सुरक्षा को लेकर भारत सरकार ने एक अहम कदम उठाते हुए ‘राहवीर स्कीम’ की शुरुआत की है। इस स्कीम के तहत सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की जान बचाने वाले व्यक्तियों को ₹25,000 की नकद राशि और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी अंबाला के पुलिस अधीक्षक श्री अजीत सिंह शेखावत ने दी।
उन्होंने बताया कि देश में हर वर्ष बढ़ती वाहनों की संख्या और सड़क नेटवर्क के विस्तार के साथ-साथ यातायात जोखिम भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके चलते सड़क दुर्घटनाएं न केवल मृत्यु और विकलांगता का कारण बनती हैं, बल्कि यह देश की आर्थिक स्थिति पर भी बड़ा असर डालती हैं।
एसपी शेखावत ने कहा कि सड़क दुर्घटना के बाद अगर पहले ‘गोल्डन आवर’ में घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा दिया जाए तो उसकी जान बचाई जा सकती है। लेकिन अधिकतर मामलों में लोग कानूनी झंझटों के डर से घायल की मदद करने से कतराते हैं। इसी मानसिकता को बदलने और लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से भारत सरकार ने ‘राहवीर स्कीम’ लागू की है।
इस स्कीम के अंतर्गत मोटर वाहन से जुड़ी गंभीर दुर्घटना में किसी घायल की जान बचाने वाले किसी भी नेक व्यक्ति को ₹25,000 का इनाम और प्रशंसा पत्र दिया जाएगा। इतना ही नहीं, पूरे वर्ष के दौरान चयनित राहवीरों में से श्रेष्ठ राहवीर को राष्ट्रीय स्तर पर भी सम्मानित किया जाएगा।
एसपी ने आमजन से अपील की कि वे मानवता के इस कार्य में पीछे न हटें और सड़क दुर्घटना के पीड़ितों की तुरंत सहायता करें। साथ ही उन्होंने सभी नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने का भी अनुरोध किया, जिससे स्वयं के साथ-साथ दूसरों की भी जान बचाई जा सके।
यह पहल न केवल सड़क दुर्घटना में जान बचाने वालों को प्रोत्साहन देगी, बल्कि समाज में एक सकारात्मक बदलाव भी लाएगी।