चंडीगढ़/अम्बाला, 7 अगस्त –
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय उत्पादों पर 50% टैरिफ लगाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बचाव करते हुए कहा कि – “हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और वह देश का नुकसान नहीं होने देंगे।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री डटकर मुकाबला कर रहे हैं और भारत के व्यापार को प्रभावित होने से बचाने के लिए वैकल्पिक बाजार खोजे जा रहे हैं। उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस समय राजनीति नहीं, राष्ट्रहित की सोच ज़रूरी है।
एसवाईएल जल विवाद पर भी विज ने खुलकर बात की।
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला हरियाणा के पक्ष में आया था और अब भी पूरी उम्मीद है कि हरियाणा को उसका अधिकार मिलेगा।
उन्होंने कहा – “यह निर्णय किसी राज्य सरकार के बस की बात नहीं, इसके लिए ट्रिब्यूनल और सुप्रीम कोर्ट ही अधिकृत हैं। ट्रिब्यूनल के फैसले के आधार पर ही हरियाणा पानी मांग रहा है और यह उसका हक है।”
पंजाब सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा –
“पंजाब जिसकी संस्कृति छबील लगाकर पानी पिलाने की रही है, वही आज हरियाणा का पानी रोक रहा है। पहले विधानसभा बुलाकर समझौते को रद्द किया गया और जमीन को डी-नोटिफाई कर दिया गया, जो हरियाणा ने खरीदी थी – यह नीयत पर सवाल खड़े करता है।”
विज ने यह भी दोहराया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा हाल ही में ‘कोई लड़ाई नहीं’ कहने के बावजूद, सुप्रीम कोर्ट का निर्णय ही अंतिम होगा और उसे लागू किया जाना चाहिए।