अम्बाला – इनर व्हील क्लब अम्बाला डिफेन्स यूनाइटेड ने बच्चों को “अच्छा स्पर्श” और “बुरा स्पर्श” के बारे में जागरूक करने के लिए एक विशेष मुहिम की शुरुआत की है। गत सप्ताह स्नेह आंचल मॉडल स्कूल में कार्यशाला आयोजित करने के बाद, आज क्लब ने गुरु नानकमिशन स्कूल, अम्बाला छावनी में इसी विषय पर जागरूकता अभियान चलाया।
कार्यक्रम के तहत स्कूल अध्यापक और विद्यार्थियों के साथ मिलकर रुचिकर कार्यशाला आयोजित की गई। लवली जैन ने बच्चों को बहुमूल्य जानकारी देते हुए उन्हें अपनी हर बात अपनी मां को बताने का आग्रह किया। उपाध्यक्ष हरप्रीत कपूर ने बच्चों को सतर्क रहने की सलाह दी और उनके द्वारा बनाया गया पोस्टर मुख्याध्यापिका को भेंट किया। साथ ही स्कूल से समय-समय पर इस विषय पर छात्रों को जागरूक करने का अनुरोध किया।
कार्यक्रम में सेक्रेटरी चरणजीत कौर, कोषाध्यक्ष सुचित्रा सिंह और सम्पादक अनिता विशेष रूप से उपस्थित रहीं। क्लब का उद्देश्य है कि बच्चों में बचपन से ही जागरूकता और आत्म-सुरक्षा की भावना विकसित हो।