शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की प्रतिमाओं की सफाई कर किया नमन, तिरंगा यात्रा का होगा समापन इसी चौक पर
अंबाला।
आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत इन दिनों पूरे देश में ‘हर घर तिरंगा’ और तिरंगा यात्रा जैसे कार्यक्रम जोरों पर हैं। इसी कड़ी में अंबाला शहर में सोमवार को स्वच्छता और देशभक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला, जब हरियाणा के पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल की अध्यक्षता में भाजपा पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने शहीदों के सम्मान में सफाई अभियान चलाया।
अभियान के तहत शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की प्रतिमाओं की धूल-मिट्टी साफ कर उन्हें नमन किया गया। इस दौरान नगर निगम के डिप्टी मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर के प्रतिनिधि और भाजपा पार्षद भी मौजूद रहे। मौके पर उपस्थित लोगों ने शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारे लगाए।
पत्रकारों से बातचीत में असीम गोयल ने कहा कि भाजपा केवल एक राजनीतिक दल ही नहीं, बल्कि एक सामाजिक आंदोलन भी है, जो हर भारतीय के दिल में तिरंगे के प्रति सम्मान को और गहरा करने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आज़ादी के वीरों के स्मारकों की देखरेख और सफाई करना हम सभी का कर्तव्य है। इसी सोच के साथ यह स्वच्छता अभियान चलाया गया।
पूर्व मंत्री ने मौके पर नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहीद चौक की टूटी हुई ग्रिल को तुरंत दुरुस्त किया जाए। साथ ही उन्होंने शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों की नियमित सफाई और रखरखाव सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए। उन्होंने बताया कि नगर निगम जल्द टेंडर जारी कर चौक-चौराहों की सुंदरता बढ़ाने का कार्य करेगा।
असीम गोयल ने जानकारी दी कि अंबाला में भाजपा की भव्य तिरंगा यात्रा का समापन भी इसी शहीद चौक पर किया जाएगा, ताकि इस अभियान का संदेश सीधे शहीदों की स्मृति से जुड़ सके। उन्होंने कहा कि यह न केवल सफाई अभियान है, बल्कि शहीदों के बलिदान को याद करने और नई पीढ़ी को उनके आदर्शों से जोड़ने का प्रयास भी है।
अभियान में शामिल सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि शहीदों के स्मारकों को स्वच्छ और सुसज्जित बनाए रखने के लिए नियमित रूप से इस तरह की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, ताकि आने वाली पीढ़ियां भी इन स्थलों से प्रेरणा ले सकें।