अंबाला छावनी, 11 अगस्त – एड हॉक समिति के दिशा-निर्देशों के तहत अंबाला कैंट यूनिट के अधीन सब डिवीजन नंबर-1 में आज चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। चुनाव की अध्यक्षता यूनिट प्रधान सतबीर देसवाल ने की, जबकि मंच संचालन सोनू यादव और चुनाव अधिकारी के रूप में कैशियर राम लाल व सह सचिव अंकुश शर्मा उपस्थित रहे।
चुनाव में सभी पदों पर सर्वसम्मति से पदाधिकारी चुने गए—
- तिलक राज (लाइनमैन) – प्रधान
- देवेंद्र कुमार (लाइनमैन) – सचिव
- राज कुमार (ड्राइवर) – उप प्रधान
- प्रदीप कुमार (ए.एल.एम.) – सह सचिव
- गौरव कुमार (लिपिक) – कैशियर
- सुरेश कुमार (ए.एल.एम.) – संगठनकर्ता
चुनावी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद यूनिट प्रधान सतबीर देसवाल और अंकुश शर्मा ने नव-निर्वाचित कार्यकारिणी को यूनियन के संविधान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रधान तिलक राज ने सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे बिना भेदभाव के सभी कर्मचारियों का साथ देंगे और एकजुट होकर कार्य करेंगे।