अंबाला कैंट, 12 अगस्त — अंबाला कैंट यूनिट के आह्वान पर निलंबित कर्मचारी गुरविंदर लिपिक की बहाली को लेकर चल रहा आंदोलन मंगलवार को एक माह पूरा हो गया। इस कड़ी में आज बिजली कर्मचारियों ने जोरदार रोष मार्च निकालकर ऊर्जा मंत्री अनिल विज के नाम ज्ञापन कार्यकारी अभियंता को सौंपा।
रोष प्रदर्शन की अध्यक्षता यूनिट प्रधान सतबीर देसवाल ने की और संचालन सचिव सोनू यादव ने किया। इस अवसर पर अंबाला सर्कल सचिव राज कुमार, टीएस सर्कल सचिव अजय सैनी समेत अंबाला सर्कल के तीनों यूनिटों और कुरुक्षेत्र सर्कल के पेहवा यूनिट के कर्मचारी शामिल हुए। अंबाला शहर से यूनिट प्रधान सुदेश कुमार, सचिव रविंदर सिंह, नारायणगढ़ से प्रधान बलिंद्र कुमार, सचिव राजेश कुमार, पेहवा से प्रधान रणजीत सिंह, सचिव दर्शन गोस्वामी, जोधा सिंह, दिनेश कुमार सहित कैंट यूनिट के सभी सब-यूनिट कर्मचारी मौजूद रहे।
कर्मचारी एकजुट होकर नारे लगाते हुए बाजारों से होते हुए डिविजन कार्यालय पहुंचे और गुरविंदर लिपिक की बहाली की मांग दोहराई। इस मौके पर प्रधान सतबीर देसवाल ने कहा कि गुरविंदर को निलंबित हुए एक महीना हो चुका है और कर्मचारी लगातार विरोध कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे। जांच लंबित रहने के बावजूद बहाली नहीं की जा रही, जिससे कर्मचारियों में गहरा रोष है। उन्होंने ऊर्जा मंत्री से उम्मीद जताई कि वह कर्मचारी की जायज मांग मानेंगे।
सचिव सोनू यादव ने कहा कि अधिकारियों की दबी जुबान में यही राय है कि यह मामला राजनीतिक है और जब तक राजनीतिक स्वीकृति नहीं मिलेगी, बहाली संभव नहीं होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इतने विरोध के बावजूद भी साथी को बहाल नहीं किया गया, तो यूनियन हर उस राजनीतिक या सामाजिक दबाव का कड़ा विरोध करेगी, जो बहाली के रास्ते में आएगा।