भीड़भाड़ वाले इलाकों से लेकर रेलवे स्टेशन-बस अड्डों तक सघन चेकिंग, संदिग्धों पर पैनी निगाह
अम्बाला 12 अगस्त 2025: अंबाला। स्वतंत्रता दिवस समारोह को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न करवाने के लिए जिला अंबाला में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतज़ाम किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के निर्देश पर पूरे जिले में पुलिस बल को हाई अलर्ट पर तैनात किया गया है। शहर के मुख्य मार्गों, बाजारों, सार्वजनिक स्थलों और परिवहन केंद्रों पर पुलिस की सघन गश्त जारी है और हर आने-जाने वाले पर पैनी नज़र रखी जा रही है।
नाकाबंदी और चेकिंग अभियान
संभावित खतरे को देखते हुए जगह-जगह नाकाबंदी कर वाहनों की गहन तलाशी ली जा रही है। चारपहिया, दोपहिया और व्यावसायिक वाहनों के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान पत्र जांच की जा रही है। इसके लिए सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में तैनात किया गया है, ताकि वे बिना किसी संदेह के आम जनता में रहकर निगरानी रख सकें।
होटल-गेस्ट हाउस पर कड़ी निगरानी
जिले के सभी होटल, गेस्ट हाउस, सराय और अन्य आवासीय स्थलों का थाना स्तर पर गठित विशेष टीमों द्वारा सत्यापन किया जा रहा है। सभी प्रबंधकों को हिदायत दी गई है कि वे अपने यहां ठहरने वाले प्रत्येक व्यक्ति की पूरी जानकारी पुलिस को उपलब्ध कराएं।
रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर सुरक्षा चाक-चौबंद
रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान नियमित रूप से ट्रेनों के डिब्बों में तलाशी ले रहे हैं। स्टेशन परिसर में प्रवेश करने और बाहर निकलने वाले सभी यात्रियों की जांच की जा रही है। बस अड्डों पर भी इसी तरह सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
विशेष सतर्कता और पुलिस फोर्स की तैनाती
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे जिले में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात है, जिसमें थाना इंचार्ज से लेकर पीसीआर राइडर्स और सीआईए स्टाफ तक को विशेष जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। सभी पुलिस चौकियों पर 24 घंटे सतर्क ड्यूटी लगाई गई है। मुख्य बाजार, भीड़भाड़ वाले क्षेत्र, होटल, रेस्टोरेंट, क्लब, शादी महल और पार्कों के आसपास ज्यादा से ज्यादा गश्त करवाई जा रही है।
असामाजिक तत्वों पर कड़ी नज़र
जिले के प्रत्येक क्षेत्र में पुलिस टीम असामाजिक तत्वों और अपराधी प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों की गतिविधियों पर पैनी निगाह रखे हुए है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की अपील: अफवाहों से बचें, सहयोग करें
अजीत सिंह शेखावत ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को पूरा सहयोग दें। उन्होंने कहा कि यदि कोई लावारिस वस्तु मिले या कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे, तो तुरंत डायल-112 पर या नजदीकी थाने में सूचना दें।
“अंबाला पुलिस आपकी सेवा, सुरक्षा और सहयोग हेतु सदैव तत्पर है,”