“प्रधानाचार्या वंदना शर्मा बोलीं—नशे से दूरी ही है सच्ची जीत”
अंबाला, 12 अगस्त 2025। डीएवी हाई स्कूल, अंबाला में आज एक विशेष नशा मुक्ति जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें 8वीं से 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह सत्र मनोविज्ञान अस्पताल, अंबाला शहर के सहयोग से आयोजित हुआ और इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना था।
सत्र के संसाधन व्यक्ति—सुश्री नीरा, सुश्री रीना अमन और श्री मनदीप—ने विद्यार्थियों को नशे के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज के समय में साथियों का दबाव, इंटरनेट का अत्यधिक उपयोग, तनाव, जिज्ञासा और जागरूकता की कमी, युवाओं को नशे की ओर धकेल सकती है। वक्ताओं ने स्पष्ट शब्दों में कहा—“समय रहते सही निर्णय और सतर्कता ही नशे से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है।”
टीम ने अपने अस्पताल में उपलब्ध उपचार और पुनर्वास सुविधाओं की जानकारी देते हुए यह भी बताया कि समय पर हस्तक्षेप से नशे की गिरफ्त में आए व्यक्ति को एक स्वस्थ, आत्मनिर्भर और उत्पादक जीवन की ओर वापस लाया जा सकता है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री वंदना शर्मा ने मनोविज्ञान अस्पताल की टीम का आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने भविष्य को बर्बाद करने वाली किसी भी आदत से दूर रहें। विद्यालय के निदेशक ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास युवाओं को सही दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
डीएवी हाई स्कूल ने यह घोषणा की कि वह विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और हित के लिए भविष्य में भी ऐसे जागरूकता सत्र आयोजित करता रहेगा। यह पहल न केवल विद्यालय के विद्यार्थियों बल्कि अन्य स्कूलों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन सकती है।