अम्बाला डायरी न्यूज़
अम्बाला डायरी न्यूज़
अम्बाला डायरी न्यूज़
अम्बाला छावनी:
बी डी फ्लोर मिल के पीछे मंगलवार को पुलिस व खाद्य आपूर्ति विभाग ने मिलकर घरेलू गैस चोरी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया। छापेमारी के दौरान 116 घरेलू व कमर्शियल गैस सिलिंडर और 4 पंप सेट जब्त किए गए, जिनसे चोरी की गैस की रिफिलिंग की जाती थी। मौके से पुलिस ने एक आरोपी सुरिंदर पुत्र अत्तर सिंह (निवासी बैंक कॉलोनी) को गिरफ्तार किया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
घरेलू गैस सिलिंडर का व्यावसायिक उपयोग प्रतिबंधित है, लेकिन इसी गैस का अवैध कारोबार करके सरकार को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचाया जा रहा था। आरोपी सिलिंडर कमर्शियल उपभोक्ताओं को ऊंचे दाम पर बेचते थे, जिससे सरकार के राजस्व को भी बड़ा चूना लगाया जा रहा है। पुलिस चोकी इंचार्ज मुकेश कुमार ने बताया कि बरामद किए गए सिलिंडरों में ज्यादातर भारत गैस कंपनी के हैं, जो संदेह पैदा करता है कि एजेंसी या उसके तस्करों की मिलीभगत बिना इतनी भारी संख्या में सिलिंडर एक जगह नहीं पहुंच सकते।
अम्बाला डायरी न्यूज़
फिलहाल एजेंसी की भूमिका की गहन जांच की जा रही है कि इतने सिलिंडर आखिर यहां कैसे पहुंचे, किसने उपलब्ध कराए और क्या इस गैस तस्करी रैकेट में कंपनी के आंतरिक लोग भी शामिल हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इतनी बड़ी मात्रा में गैस सिलिंडर की अवैध ढुलाई और रख-रखाव से किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता था और सैकड़ों जानें खतरे में पड़ जातीं।
यह पूरा मामला यह भी दिखाता है कि गैस चोरी के बडे़ कारोबार में सिर्फ छोटे अपराधी नहीं, बल्कि बड़े-बड़े लोग, एजेंसी, और कंपनियों के कर्मचारी तक शामिल हो सकते हैं। समय रहते पुलिस और खाद्य आपूर्ति विभाग की कार्रवाई ने एक संभावित बड़े हादसे को टाल दिया है, साथ ही प्रशासन को गैस वितरण व्यवस्था में सुधार की दिशा में सोचने के लिए मजबूर कर दिया है।
यह मामला प्रशासन और आम जनता—दोनों के लिए विचारणीय है कि जरूरी वस्तुओं की कालाबाजारी रोकने के लिए कड़ी निगरानी और गंभीर दंड जरूरी है, ताकि ऐसे गिरोह भविष्य में आम जनजीवन से खिलवाड़ न कर सकें।
अम्बाला डायरी न्यूज़