पौधे हैं तो जीवन है – सुशीला मलिक
अम्बाला छावनी 19 अगस्त 2025: आर्य कॉलेज, अम्बाला छावनी के इको क्लब एवं इन्नरव्हील क्लब, अम्बाला के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज प्रांगण में पौधारोपण किया गया। इस आयोजन में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुपमा आर्य तथा प्रधान इन्नरव्हील श्रीमती सुशीला मलिक, सैक्रेटरी श्रीमती रमन गुलाटी, डॉ. संतोष धमीजा, पी.पी. शशि जैन, पी.पी. डॉ. भारती बंधु, एडीटर नीलम ठकराल ने लगभग 40 पौधे लगाए जिसमें इलायची, कपूर, तेज पत्ता, अजवायन, पत्थर चट्टा, कढ़ी पत्ता, तुलसी, आम, आंवला, नीम, पलाश, शीशम इत्यादि के पौधे शामिल हैं। इस अवसर पर डॉ. कंवल कृष्ण, सेवानिवृत प्रोफेसर, एम.डी.यू. रोहतक, गेस्ट ऑफ ऑनर रहे। श्रीमती सुशीला मलिक ने बताया कि पर्यावरण हमारे जीवन का आधार है इसलिए अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण की सुरक्षा करना हमारा कर्त्तव्य है। प्राचार्या डॉ. अनुपमा आर्य ने कहा कि धरती रूपी मां का ध्यान रखना हमारा धर्म है। धरती मां हमें फल-फूल देकर पालती है इसलिए हमें पौधे लगाकर जीवन को बचाना है। इसी के साथ-साथ सैल्फ डिफेंस की टेªनिंग हेतु 10 छात्राओं की वर्कशॉप के लिए धनराशि भी दी गई। छात्राएं हर वर्ष इन्नरव्हील अम्बाला की तरफ से सैल्फ डिफेंस टेªनिंग पिछले 5-6 साल से लगातार कर रहे हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन इको क्लब कनवीनर डॉ. अनीता गोदारा एवं डॉ. सरिता चौधरी की देखरेख में हुआ।