अम्बाला 20 अगस्त 2025: आर्य कॉलेज सह शिक्षा अंबाला छावनी में एंटी रैगिंग सेल द्वारा एंटी रैगिंग सप्ताह (दिनांक 12 अगस्त से 18 अगस्त, 2025 तक) का आरंभ किया गया। सप्ताह के प्रथम दिन कॉलेज के छात्र-छात्राओं को रैगिंग तथा उसके दुषपरिणामों के विषय में बताया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिन प्राचार्या महोदया डॉ. अनुपमा आर्य ने छात्राओं को रैगिंग के विषय में बताते हुए कहा कि यह एक जघन्य अपराध है और कानून में इसकी कठोर सजाएं हैं। कार्यक्रम प्रभारियों डॉ. शचि शुक्ला तथा डॉ. अमनदीप मक्कड़ ने भी छात्राओं को सतर्क रहने तथा उनके साथ किसी भी प्रकार की रैगिंग होने पर उसके खिलाफ आवाज उठाने के लिए कहा। इस कार्यक्रम में एंटी रैगिंग सप्ताह के महत्व पर प्रकाश डाला गया। उल्लेखनीय है की इस सप्ताह का आयोजन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी के निर्देशानुसार किया जाता है। कार्यक्रम के आगामी दिनों में छात्रों के लिए एंटी रैगिंग विषय पर विभिन्न गतिविधियों जैसे कि निबंध लेखन, स्लोगन लेखन, पोस्टर बनाना आदि का आयोजन किया गया तथा उनमें से विजयी रहे छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। छात्राओं को एंटी रैगिंग विषय पर सुझाव, विचार सांझा करने का अवसर दिया गया। समापन समारोह में सभी छात्र-छात्राओं ने रैगिंग न करने और उसका विरोध करने की शपथ ली। यह कार्यक्रम विशेष रूप से नए-नए छात्रों को एंटी रैगिंग कानूनों के प्रति जागरूक करने हेतु आवश्यक होता है ताकि कॉलेज परिसर में उन्हें आत्मविश्वास और सुरक्षा का अनुभव हो सके। यह कार्यक्रम एंटी रैगिंग सेल के प्रभारी डॉ. शचि शुक्ला तथा डॉ. अमनदीप मक्कड़ की देखरेख में सम्पन हुआ।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:
पहला पुरस्कार – मनीशा बी.ए,
दूसरा पुरस्कार – आयुशी बी. कॉम.
तीसरा पुरस्कार -सिमरन चौहान बी. कॉम.
नारा लेखन प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे-
पहला पुरस्कार -गुरजीत कौर बी.ए.
दूसरा पुरस्कार -प्रियंका बी.ए.
तीसरा पुरस्कार – मुस्कान बी.ए.