अंबाला 21 अगस्त 2025:
शहजादपुर में स्टार हाईवे ढाबे पर काम करने वाले टिहरी गढ़वाल निवासी 30 वर्षीय साहिल की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। सीआईए-1 की टीम ने तीन आरोपियों को काबू कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान शहजादपुर निवासी सागर राणा, विकास और राहुल के रूप में हुई है। अधिकारियों के अनुसार सागर राणा और विकास को कोर्ट ने पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है, जबकि आरोपी राहुल को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह ने बताया कि 13 अगस्त की रात साहिल ढाबे से काम ख़त्म कर अपने कमरे की ओर जा रहा था। तभी दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उसे रोका और झगड़े के दौरान चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल साहिल किसी तरह ढाबे तक भागकर पहुंचा और मदद की गुहार लगाई। सहकर्मियों की मदद से उसे तुरंत शहजादपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गौरतलब है कि इस मामले पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से लगातार फोन पर अपडेट लिया था। इस संवेदनशील मामले को देखते हुए जांच की जिम्मेदारी थाने से हटाकर सीआईए-1 टीम के हवाले कर दी गई थी।
इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और बाकी फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।
📊 शहजादपुर क्षेत्र में इस साल के हत्या के मामले (2025 का रिकॉर्ड)
(स्थानीय पुलिस डाटा के आधार पर अनुमानित संक्षेप)
- जनवरी 2025 : नशे के विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या।
- मार्च 2025 : जमीनी रंजिश में किसान की गोली मारकर हत्या।
- जून 2025 : अवैध खनन को लेकर हो रही मारपीट में एक मजदूर की मौत।
- अगस्त 2025 : टिहरी गढ़वाल निवासी साहिल की चाकू से हत्या।
👉 यानी आठ महीनों में शहजादपुर क्षेत्र में चार हत्या की वारदातें सामने आ चुकी हैं, जो कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करती हैं।