गणेश चतुर्थी पर डीएवी हाई स्कूल में बच्चों की प्रतिभा चमकी, पत्र लेखन व मुखौटा बनाने में दिखी रचनात्मकता
अम्बाला, 27 अगस्त –
जगाधरी रोड स्थित डी.ए.वी. हाई स्कूल, अम्बाला कैंट में गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर विद्यार्थियों के लिए विविध रचनात्मक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर गणेश उत्सव की श्रद्धा एवं उल्लास से सराबोर नजर आया।
इस अवसर पर पत्र लेखन प्रतियोगिता तथा मुखौटा (मास्क) बनाने की प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
पत्र लेखन प्रतियोगिता में छठी से नवमी कक्षा के विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण और उत्सव से जुड़े सामाजिक विषयों पर भावपूर्ण व सृजनात्मक पत्र लिखकर अपनी लेखन क्षमता का परिचय दिया। वहीं, पहली से पाँचवी कक्षा के छोटे बच्चों ने रंग-बिरंगे व कलात्मक मुखौटे तैयार कर सभी का मन मोह लिया।
निर्णायकों द्वारा घोषित परिणामों में –
- मुखौटा प्रतियोगिता में किन्डरगार्टन से दक्ष, दूसरी कक्षा से तेजस, तीसरी से अरश, चौथी से नंदनी और पाँचवी से साक्षी ने प्रथम स्थान अर्जित किया।
- पत्र लेखन प्रतियोगिता में छठी कक्षा से चित्रा, सातवीं से मन्नत, आठवीं से वंशिका और नवमी से अवनी को विजेता घोषित किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या ने बच्चों की सफलता की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ न केवल विद्यार्थियों में रचनात्मकता और आत्मविश्वास का विकास करती हैं, बल्कि उनमें सांस्कृतिक मूल्यों और गणेश जी की शिक्षाओं को भी आत्मसात करने की प्रेरणा देती हैं।
पूरे आयोजन में विद्यार्थियों ने भगवान गणेश से जीवन में ज्ञान, सफलता और समृद्धि प्राप्त करने की कामना की।