इंडस्ट्रियल एरिया में स्थाई तौर पर पानी निकासी हेतु वॉटर डिस्पोजल टैंक बनाने तथा पानी निकासी के लिए बड़ी पाइपें व हाईपॉवर पम्प लगाए जाए : ऊर्जा मंत्री अनिल विज
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने इस कार्य के लिए जनस्वास्थ्य विभाग एवं एचएसआईआईडीसी अधिकारियों को परियोजना तैयार करने के निर्देश दिए
कारोबारियों द्वारा चोरी की शिकायतों पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने इंडस्ट्रियल एरिया की चार दीवारी पर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए 30 लाख रुपए की राशि अपने स्वैच्छिक कोष से दी
चोरी की वारदातों से सुरक्षा के लिए एसपी को इंडस्ट्रियल एरिया में पानी निकासी होने तक पुलिस तैनात करने के निर्देश दिए
मंत्री अनिल विज ने आज दोपहर अम्बाला छावनी इंडस्ट्रियल एरिया में पानी निकासी प्रबंधों का जायजा लिया व अधिकारियों को निर्देश दिए
चंडीगढ़/अम्बाला, 09 सितम्बर – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी इंडस्ट्रियल एरिया में स्थाई तौर पर पानी निकासी के लिए यहां पर वॉटर डिस्पोजल टैंक बनाने तथा पानी निकासी के बड़े पाइप व हाईपॉवर पम्प लगाने को कहा है जिससे पानी टांगरी नदी में डाला जा सके। उन्होंने बताया इस कार्य की अनुमानित लागत लगभग 50 करोड़ रुपए बताई गई है, मगर लागत जितनी भी होगी वह खर्च की जाएगी। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग व एचएसआईआईडीसी (हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम) के अधिकारियों को विस्तृत परियोजना तैयार करने को कहा है।
श्री विज आज दोपहर अम्बाला छावनी इंडस्ट्रियल एरिया में पानी निकासी प्रबंधों का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे।
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बताया कि कारोबारियों ने उन्हें इंडस्ट्रियल एरिया की चार दिवारी से चोरी के खतरे बारे उन्हें बताया है। इसके लिए उन्होंने इंडस्ट्रियल एरिया के चारों तरफ स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 30 लाख रुपए जारी किए है। वह चाहते हैं कि इंडस्ट्रियल एरिया एसोसिएशन चारों ओर दीवार पर सीसीटीवी कैमरे में लगवाए जिससे उनके सामान की सुरक्षा होगी।
इंडस्ट्रियल एरिया हमारी लाइफलाइन यहां हजारों लोगों को रोजगार मिलता है : मंत्री अनिल विज
मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी का इंडस्ट्रियल एरिया हमारे आसपास क्षेत्र के लिए लाइफलाइन है। यहां वस्तुओं उत्पादन और हजारों लोगों को रोजगार मिलता हैं। उन्होंने बताया कि पानी निकासी को लेकर वो बीते तीन दिनों से लगातार इंडस्ट्रियल एरिया में आ रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि कल शाम तक यहां से पूरा पानी निकल जाएगा।
ऊर्जा मंत्री ने पानी निकासी प्रबंधों का जायजा लिया
इससे पहले ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने इंडस्ट्रियल एरिया में पानी निकासी प्रबंधों का जायजा लेते हुए क्षेत्र से जल्द से जल्द पानी निकासी के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पानी निकासी के लिए पूरी ताकत लगाकर यहां काम किया जाए। कारोबारियों ने बताया कि मंत्री अनिल विज द्वारा बीते रोज यहां पंप सेट व अन्य व्यवस्था करने पर बीते 24 घंटे में इंडस्ट्रियल एरिया से काफी मात्रा में पानी निकासी हुई है और पानी का स्तर नीचे हुआ है।
चोरी की घटनाओं को लेकर एसपी अम्बाला को सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए
ऊर्जा मंत्री अनिल विज को कारोबारियों ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया में बीते कुछ दिनों से चोरियां बढ़ रही है। इसपर मंत्री अनिल विज ने अम्बाला एसपी को फोन पर यहां पुलिस स्टाफ तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जब तक यहां स्थिति सामान्य नहीं होती तब तक पुलिस स्टाफ स्थाई तौर पर यहां तैनात किया जाए जोकि इंडस्ट्रियल एरिया के चारों तरफ अपनी निगरानी रखें। उन्होंने मौके पर मौजूद कैंट डीएसपी व महेशनगर थाना एसएचओ को भी दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर इंडस्ट्रियल एरिया से कारोबारी सुभाष धीमान, सुभाष मित्तल, संजीव आहूजा, कपिल वर्मा, अखिल गुप्ता, मिशेल धीमान, मीनल जोशी के अलावा जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन हरभजन सिंह, एचएसएसआईडीसी के एक्सईएन बलवेद, नगर परिषद के ईओ देवेंद्र नरवाल, सिंचाई विभाग के एसई मुनीष भारद्वाज, डीएसपी कैंट रमेश कुमार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।