अम्बाला 14 सितंबर 2025: पुलिस अधीक्षक अम्बाला के दिशा-निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस की सभी जाँच एंजैसियाँ सतर्कता व तत्परता से कार्यवाही करती हुई अपराधों पर लगाम कस रही है तथा अपराधियों को दबौच कर जेल की सलाखों के पीछे भेज रही है। इसी कड़ी में थाना महेश नगर में दर्ज हत्या के मामले में 13 सितंबर 2025 को पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चार आरोपी शीशपाल, विक्की, विशाल व विजय निवासी गाँव ब्बयाल थाना महेशनगर जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरास्त में भेज दिया है।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री राजकुमार निवासी चंदपूरा थाना महेशनगर ने 12 सितंबर 2025 को थाना थाना महेशनगर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 11 सितंबर 2025 को आरोपी सैली, विशाल व अन्य ने उसके बेटे कि तेजदार चाकु से वार कर हत्या कर दी है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस गहनता से जाँच कर रही है।