अंबाला शहर के लिए गौरव का क्षण है। प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट सुप्रज्ञे लIल भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा सिंगापुर जाने वाले उच्च-स्तरीय व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया गया है। यह प्रतिनिधिमंडल 3 से 4 अक्टूबर 2025 तक केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में सिंगापुर यात्रा करेगा।
सुप्रज्ञे लौल वर्तमान में संजय लौल एंड कंपनी में पार्टनर हैं और वित्तीय परामर्श, ट्रांजैक्शन एडवाइजरी तथा डील स्ट्रक्चरिंग में विशेष अनुभव रखते हैं। उन्होंने डेलॉयट और अर्न्स्ट एंड यंग (EY) जैसी विश्व की शीर्ष वित्तीय परामर्श कंपनियों में कार्य किया है। पाँच से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ उन्होंने कई व्यवसायों को पूँजी जुटाने, वित्तीय ड्यू डिलिजेंस और रणनीतिक परामर्श में सहयोग दिया है।
उन्होंने सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज, कोलकाता से कॉमर्स में स्नातक, आईआईएम इंदौर से इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में स्नातकोत्तर प्रमाणपत्र प्राप्त किया है। इसके अलावा वे चार्टर्ड अकाउंटेंट (भारत) और सीपीए (आयरलैंड) भी हैं, जिससे उन्हें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय विशेषज्ञता का अनूठा संगम प्राप्त है।
कार्यक्रम का मुख्य विवरण
इस प्रतिनिधिमंडल की सिंगापुर यात्रा के दौरान कई अहम गतिविधियाँ निर्धारित की गई हैं:
- 3 अक्टूबर को नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (NUS) के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंस्टीट्यूट में इंडिया–सिंगापुर एआई सहयोग पर संवाद होगा। इसके बाद इंडिया–सिंगापुर बिज़नेस राउंडटेबल और नेटवर्किंग सत्र आयोजित किए जाएंगे। प्रतिनिधिमंडल अंतरराष्ट्रीय औद्योगिक परिवर्तन केंद्र का भी दौरा करेगा तथा भारतीय उच्चायुक्त से भेंट करेगा।
- 4 अक्टूबर को इंडिया–सिंगापुर बिज़नेस सेशन होगा, जिसमें श्री पीयूष गोयल और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का संबोधन शामिल है। इसके अलावा भारतीय प्रतिनिधिमंडल की केंद्रीय मंत्री के साथ विशेष बैठक भी होगी।
अंबाला के इस युवा सीए का चयन न केवल शहर बल्कि पूरे हरियाणा के लिए गौरव की बात है। व्यापारिक संगठनों का मानना है कि सुप्रज्ञे लौल की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगी और क्षेत्र की प्रतिभा को अंतरराष्ट्रीय मंच पर नई पहचान दिलाएगी।
यह कदम साबित करता है कि समर्पण, मेहनत और उत्कृष्टता के दम पर अंबाला जैसे शहर से भी वैश्विक मंचों पर सफलता की नई इबारत लिखी जा सकती है।