अम्बाला 25 दिसम्बर
पी के आर जैन पब्लिक स्कूल में सात दिवसीय स्पेशल एनएसएस कैंप का शुभारंभ हुआ जिसकी शुरुआत प्रधानाचार्य श्रीमती नीरू शर्मा एवं कोऑर्डिनेटर श्रीमती आशु जैन ने रिबन काटकर एवं दीप प्रज्वलित करके की । वॉलिंटियर्स ने नवकार मंत्र का उच्चारण किया क्योंकि किसी भी शुभ काम के आरंभ से पहले परमात्मा का स्मरण करना अति आवश्यक है। इसके पश्चात वॉलिंटियर्स ने एन एस एस गीत को गाया एवं शपथ लेकर सात दिवसीय कैंप में प्रण लिया कि वह समाज की सेवा के लिए सदा तत्पर रहेंगे और NOT ME BUT YOU ke MOTO पर काम करके समाज को उत्थान के रास्ते पर लेकर जाएंगे । एन एस एस कमांडर राधिका चावला ने भाषण के द्वारा सभी वॉलिंटियर्स को जागृत किया ।वंश जैन ने अपनी अपनी कविता के द्वारा इंसानियत का पाठ पढ़ाया तदुपरांत हरियाणा की संस्कृति को दर्शाते हुए प्रभनूर ने हरियाणवी डांस से सब का मन मोह लिया दूसरे सत्र में सभी वॉलिंटियर्स ने एक जागरूकता रैली निकाली एवं हर्बल पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया यहां वॉलिंटियर्स को व्यायाम करवाया गयाऔर विभिन्न खेल खिलाए गए ताकि वह तन और मन से स्वस्थ रहे। इन सब गतिविधियों का उद्देश्य वॉलिंटियर्स में स्वच्छता का पाठ पढ़ना एवं एक जिम्मेदार नागरिक बनाना है। इस अवसर पर एन एस एस ऑफिसर श्रीमती संगीता मक्कड़ एवं नवनीत कुमार उपस्थित रहे प्रधानाचार्य श्रीमती नीरू शर्मा ने वॉलिंटियर्स को एनएसएस कैंप की बधाई दी एवं उन्हें अपने सच्चे दिल से समाज की सेवा करने के लिए जागरूक किया उन्होंने कहा इस तरह की गतिविधियां पूरा साल होनी चाहिए ताकि छात्रों में एक अच्छा नागरिक बनने की भावना पैदा हो और उनकी पर्सनालिटी डेवलपमेंट की जा सके