भाजपा नेता कपिल विज ने बतौर मुख्यातिथि अमोलक पब्लिक स्कूल के वार्षिक खेल दिवस पर शिरकत की।*
अम्बाला छावनी में दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित अमोलक पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस 2024-25 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा नेता व समाजसेवी कपिल विज ने अपने साथियों के साथ बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कपिल विज का स्वागत अमोलक स्कूल की डायरेक्टर मानसी घई ने किया। स्कूल के प्रांगण में प्रविष्ट होने पर छात्राओं के ग्रुप ने मार्च करते हुए कपिल विज जी की मंच तक अगुआई की। स्कूल स्टाफ द्वारा तिलक लगा कर कपिल जी का अभिनंदन किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल ईला मालिक ने कपिल जी से दीप प्रज्वलित करवाया। कार्यक्रम में विभिन्न आयुवर्ग के छात्र और छात्राओं ने योगा और खेल से संबंधित नृत्य कार्यक्रमो का मनभावन प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में सभी छात्र व छात्राओं के अभिभावक भी उपस्थित रहे। स्कूल प्रिंसिपल ईला मलिक ने कपिल विज के पधारने का आभार जताया।
कपिल विज ने छात्रों के रंगारंग कार्यक्रमों की जमकर प्रशंसा की और स्कूल द्वारा करवाए जा रहे छात्रों के सर्वांगीण विकास की सराहना की। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर बच्चों की प्रतिभा निखारने से ही भारत का भविष्य उज्ज्वल होगा और भारत की नई उड़ान इन्हीं बच्चों ने भरनी है। कपिल विज ने कहा यह स्कूल बरसों से शिक्षा क्षेत्र में अपना मुकाम बनाये हुए है उन्होंने कहा कि इस स्कूल में शिक्षा के साथ साथ बच्चों के टैलेंट निखारने के कार्य भी किया जाता है। इस अवसर पर कपिल विज के साथ विपिन खन्ना, इकबाल ढांडा, तरुण सेठी, बलित नागपाल, भारत कोछड़ और सचिन बुद्धिराजा उपस्थित रहे।