अंबाला छावनी,31 दिसंबर
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के चुनाव में अंबाला छावनी से प्रत्याशी सुदर्शन सिंह सहगल को समर्थन देने के लिए मंगलवार को संगत उनके कार्यालय पहुंची। गांव सरसहेड़ी, खुडा खुर्द व सलारेडी की संगत ने कार्यालय में पहुंच कर फूल मालाओं व सिरोपा भेंट कर उन्हें न सिर्फ शुभकामनाएं दी, बल्कि चुनाव में पूर्ण बहुमत से विजयी बनाने का संकल्प भी लिया। इस दौरन जसबीर सिंह (जस्सी), तेजपाल सिंह, अवतार सिंह, गुरपाल सिंह, दीवान सिंह, सुखविंदर सिंह, तरसेम सिंह, कृपाल सिंह, स्वर्ण सिंह, जितेंद्र सिंह (बिट्टू), अमरीक सिंह, गुरप्रीत सिंह भल्ला, इंदरजीत सिंह, रणधीर सिंह, दर्शन सिंह, इकबाल सिंह, दया सिंह, बलदेव सिंह समेत अन्य संगत ने सुदर्शन सिंह सहगल को सिरोपा भेंट किया। इससे पहले कार्यालय पहुंची संगत का अभिवादन करते हुए सुदर्शन सिंह सहगल ने कहा कि इस स्नेंह और विश्वास का वे सदैव आभारी रहेंगें। उन्होंने कहा कि जीत के बाद वे संगत की उम्मीदों पर खरा उतरेंगें। उन्होंने संगत को नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए अपील की कि आने वाली १९ जनवरी को हरियाणा कमेटी के चुनाव में अपना सहयोग दें,ताकि गुरु घर के काम पहले से भी बेहतर ढंग से चलाया जा सकें। उन्होंने संगत से अपने अपने परिचितों को भी चुनाव में सहयोग करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने शिरोमणि अकाली दल (आजाद) के प्रधान जत्थेदार बलजीत सिंह व उनके समर्थक प्रत्याशियों का साथ देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा कमेटी शिक्षण संस्थानों का उत्थान किया जा रहा है। विद्यार्थियों को गुरबाणी व गुरमत ज्ञान देने के लिए संस्था सार्थक प्रयास कर रही है। इसके लिए अनेक गुरमत मुकाबले करवाए गए हैं, जबकि विद्यार्थियों को खेल एवं अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित कर उनकी प्रतिभा भी निखारने पर विशेष काम किया जा रहा है। उन्होंने संगत को आश्वासन दिया कि स्कूल कॉलेजों को सुविधाओं से लैस किया जाएगा।