करियर गाईडेंस और प्लेसमेंट सेल, सनातन धर्म कॉलेज, अंबाला कैंट द्वारा कालेज के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए 25 जनवरी 2025 को नौकरी कैंपस एप्टीट्यूड टेस्ट आयोजित किया गया। इस टेस्ट में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रखा गया।
सनातन धर्म कॉलेज अंबाला छावनी अपने कॉलेज के विद्यार्थियों के ज्ञान की बेहतरी और सुधार के लिए तथा समय अनुसार नौकरी प्रदान करने हेतु ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। इस टेस्ट में मात्रात्मक रूझान, तार्किक तर्क व मौखिक क्षमता से संबंधित सवाल पूछे गए। यह टेस्ट ऑनलाइन मंच व्हाट्सएप ग्रुप में लिंक भेज कर आयोजित किया गया।
हमारे माननीय प्राचार्य डॉ राजेंद्र सिंह ने अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया है। कॉलेज के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने इस टेस्ट में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। जनसम्पर्क अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि कैरियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल की अध्यक्ष डॉ. छवि किरण तथा सभी संकाय सदस्यों ने सभी विद्यार्थियों को वर्तमान तथा भविष्य में होने वाले कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए उत्साहित किया। लगभग 100 विद्यार्थियों ने इस टेस्ट में हिस्सा लिया|