आर्य गर्ल्ज कॉलेज, अंबाला छावनी में स्वास्थ्य व शारीरिक विभाग और हेल्थ कमेटी की तरफ से पोलो लैब, गीता गोपाल चौंक, निक्लसन रोड पावर्ड बाय थायरोकेयर की तरफ से स्टाफ के सभी सदस्यों की पूर्ण स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें कंप्लीट ब्लड और यूरिन के साथ-साथ लिपिड प्रोफाइल, हार्ड डिसींग, डायबिटीज, थाइरायड, लीवर, किडनी, बी-12, विटामिन डी, डी-1 डाईमर आदि सारे टेस्ट शामिल थे। पोलो लैब के एरिया मैनेजर श्री तरुण जी की देखरेख में कराये गए। लैब टेक्नीशियन मुकेश ने सभी प्रध्यापिकाओं के सैंपल लिए गए। एरिया मैनेजर तरुण ने सैंपल लेने के साथ-साथ पर प्राध्यापिकाओं से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निदान कर उनको जागरूक किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ0 अनुपम आर्य ने कहा कि हमारे इस तरह की जांच प्रत्येक वर्ष करवानी चाहिए। क्योंकि हमारी रोजमर्रा की जीवन की अस्त-व्यस्त व भागा दौड़ भरी जीवन शैली खराब होती जा रही है। अपनी व्यवस्थाओं के चलते हम स्वस्थ पर ध्यान नहीं दे रहे । हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए। शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ0 सरिता चौधरी ने बताया कि अच्छा स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। स्वस्थ व्यक्ति वही है जिसके शरीर में सभी अंग सुचारू रूप से कार्य कर रहे हो तथा शारीरिक व मानसिक रूप से तनाव मुक्त हो। हेल्थ कमेटी की कन्वीनर डॉ0 रेखा वासु ने कहा कि स्वास्थ्य शरीर ही स्वस्थ मन का विकास होता है। यदि हमारा स्वास्थ्य ठीक है तो हम अपनी सारी जिम्मेवारियों को अच्छी प्रकार से निभा सकते हैंं। हेल्थ कमेटी की कन्वीनर डॉ0 अनीता गोदारा ने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति वही होता है जो शारीरिक मानसिक और सामाजिक रूप से पूर्ण स्वस्थ हो उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सर्वोपरि है। उसका ध्यान रखना हमारा कर्तव्य है। अच्छे स्वास्थ्य की महत्वता को जानते हुए इस महाविद्यालय के स्टाफ के सभी सदस्य को प्रति वर्ष संपूर्ण स्वास्थ्य की जांच करवाते रहना चाहिये।