अम्बाला छावनी के जीएमएन कॉलेज में आज एक जॉब फेयर का आयोजन किया गया इस जॉब फेयर में हरियाणा पंजाब हिमाचल व दिल्ली के विभिन्न काॅलेज के लगभग 1 हजार स्टूडेंटस ने इसमें भाग लिया इस जॉब फेयर के बारे में जानकारी देते हुुए कॉलेज के प्राचार्या ने बताया कि हमने अपने कॉलेज के स्टूडेंटस व आस पास के कॉलेज के स्टूडेंटस के लिए इस जॉब फेयर का आयोजन किया है जिसका उदेश्य अम्बाला व आस पास ही स्टूडेंटस को जॉब दिलाई जा सके इसके लिए बहुत अच्छा रुझान प्लेसमेंट कंपनी की तरफ से व हरियाणा ही नहीं पंजाब हिमाचल व दिल्ली के स्टूडेंटस ने भी अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है व इस प्रक्रिया में भाग ले रहे है। इस जॉब फेयर में 1 हजार से अधिक स्टूडेंटस ने भाग लिया है व हमारी कोशिश है कि इस फेयर का लाभ भी स्टूडेंटस को मिल सके । पिछले बार का हमारे जॉब फेयर का प्रतिशत 62 रहा है । इस बार प्रयास है कि इस बार यह इससे अधिक ही रहे।