आर्य गर्ल्ज कॉलेज, अम्बाला छावनी के एन.एस.एस. यूनिट्स द्वारा सरकार के दिशा निर्देशानुसार स्वच्छ हरियाणा मिशन के तहत महाविद्यालय में स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए साप्ताहिक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में एन.एस.एस. पी.ओ. डॉ. अमनीत कौर ने छात्राओं को संबोधित करते हुुए प्लास्टिक का उपयोग न करने और प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वच्छता एक महोत्सव है जो शरीर के साथ-साथ पर्यावरण को स्वच्छ और शुद्ध रखने के लिए प्रेरित करता है। स्वच्छता के जीवन में बहुत लाभ हैं। इससे मन और शरीर स्वस्थ रहेगा तथा पर्यावरण भी शुद्ध होगा जिससे बहुत से रोग और बीमारियों से बचाव रहेगा तथा हम सभी में शक्ति व ऊर्जा का संचार होगा। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुपमा आर्य ने अपने संदेश के माध्यम से छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वच्छता ही स्वस्थ और शांतिपूर्ण जीवन का मूलमंत्र है। उन्होंने कहा कि साफ सफाई की आदत डालें और हर जगह सफाई का विशेष ध्यान रखें ताकि आस-पास भी सफाई रहे व समाज को सफाई के लिए प्रेरित कर जागरूकता फैलाएं। इसके साथ-साथ डॉ. अमनदीप मक्कड़ ने छात्राओं को साफ-सफाई रखने संबंधी शपथ भी दिलाई तथा महाविद्यालय में कचरा प्रबंधन बारे भी जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के तहत सफाई कर्मचारियों ने कैम्पस में साफ-सफाई की तथा कचरे और हरे कचरे को अलग-अलग किया गया ताकि पर्यावरणिक सुरक्षा को ध्यान में रखा जा सके और कचरे का सही प्रबंधन किया जा सके। कॉलेज के कैम्पस को पेंट करके उसके सौंदर्यकरण को बढ़ाने का कार्य भी किया गया। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन डॉ. अमनीत कौर व डॉ. अमनदीप मक्कड़ की देखरेख में हुआ। इस अवसर पर एन.एस.एस. स्वयं सेविकाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।