
श्रद्धा का सैलाब और मन में उमंग लिए लंबी- लंबी कतारों में लगकर मां के जय कारे लगाती भक्तों की टोलियां मानो आज सारा शहर उमड़ पड़ा है मां के दर्शनों के लिए। नवरात्रि का पाँचवाँ दिन स्कंदमाता की उपासना का दिन होता है। मोक्ष के द्वार खोलने वाली माता परम सुखदायी हैं। माँ अपने भक्तों की समस्त इच्छाओं की पूर्ति करती हैं और अपनी मनोकामनाओं को पूर्ण करने के लिए श्रद्धालुओं का मेला लगा था आज श्री महाकाली मां दुख भंजनी मंदिर जैन कॉलेज रोड अंबाला शहर पर जहां आज पांचवे नवरात्र पर माता जी को दूध स्नान करवाया जा रहा है। सुबह 5:00 से ही पंचामृत स्नान और दूध से अभिषेक कर भक्तों ने मां को रिझाया।
चतुर्थ नवरात्रि की संध्या महा आरती में जहां खाटू श्याम प्रेमी परिवार ने मां भगवती का आशीर्वाद लिया वहीं आज प्रभात बेला में प्रसिद्ध व्यवसायी और समाजसेवी श्री शीतल अग्रवाल जी ने परिवार सहित उपस्थित होकर कन्या पूजन किया और आरती में भाग लेकर मां का आशीर्वाद लिया। आचार्य श्री पंकज शर्मा विशिष्ठ जी ने बताया कि भक्तों द्वारा किए गए दूध अभिषेक का प्रसाद बनाकर खीर के रूप में भक्तों में वितरित किया जाएगा। आज मंदिर समिति की ओर से माता जी की पालकी निकाली जा रही है। माताजी को पालकी में विराजमान कर नगर भ्रमण करवाया जा रहा है जिसका यात्रा मार्ग पर अनेकों श्रद्धालुओं द्वारा भव्य स्वागत किया जा रहा है। मां राजराजेश्वरी का भव्य स्वरूप -स्वर्ण मुकुट और मां की अखंड ज्योत भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र है। कल छठे नवरात्र पर माता जी की भव्य ताजपोशी की जाएगी। सातवें नवरात्र पर मां भगवती को अखंड ज्योत समर्पण, अष्टमी के दिन शनिवार को शाम 4:00 बजे बच्चों की डांस,मेहंदी ,फैंसी ड्रेस, ड्राइंग और धार्मिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी तथा रविवार रामनवमी पर बच्चों को पुरस्कार वितरण, नवकुंडीय महायज्ञ और भंडारा प्रसाद के साथ भैया नवरात्र मेले का समापन किया जाएगा।