
अंबाला कैंट-9 अप्रैल, 2025:
गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज ने एक बार फिर छात्रों के उज्जवल भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाते हुए रोजगार मेला 2025 का सफल आयोजन किया। यह मेला स्वावलंबी भारत अभियान के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसका निर्देशन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रोहित दत्त के मार्गदर्शन में किया गया।
यह मेला प्रातः 10:00 बजे से शाम तक चला और इसमें छात्रों ने अत्यंत उत्साहपूर्वक भाग लिया। 300 छात्रों ने पंजीकरण करवाया और विभिन्न कंपनियों द्वारा आयोजित साक्षात्कार प्रक्रिया में भाग लिया। छात्रों का जोश और आत्मविश्वास देखने लायक था।
इस रोजगार मेले में 12 प्रतिष्ठित कंपनियो ने भाग लिया, जिनमें प्रमुखत:
– एक्सपोर्ट सॉफ्ट
– रिलायंस जियो
– एक्सीलेंस टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड
– फतेह चंद्र बंसीलाल ज्वेलर्स इत्यादि बड़ी-बड़ी कंपनियां शामिल हुई।
इन कंपनियों ने छात्रों से साक्षात्कार लिए और उनमें से कई को मौके पर ही चयनित कर लिया गया। इससे यह सिद्ध होता है कि जीएमएम कॉलेज न केवल शिक्षा में उत्कृष्टता लाने का प्रयास करता है, बल्कि छात्रों को उचित करियर अवसर दिलाने के लिए भी सदैव तत्पर रहता है।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. रोहित दत्त ने कहा
“हर छात्र को रोजगार पाने का अधिकार है। डिग्री तभी सार्थक होती है जब वह छात्र को उसके सपनों की नौकरी तक पहुँचाए। जीएमएम कॉलेज हमेशा से इस दिशा में अग्रसर रहा है। हम फरवरी 2025 में भी रोजगार मेला आयोजित कर चुके हैं, और छात्रों की मांग पर हमने एक बार फिर इसे आयोजित किया है।”
इस रोजगार मेले में केवल जीएमएम कॉलेज के ही नहीं, बल्कि अन्य कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के भी स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों ने भाग लिया। यह आयोजन विशेष रूप से 2023-24 और 2024-25 बैच के छात्रों के लिए उपयोगी रहा। सीआरसी यूनिट की संयोजिका डॉ भारती सुजान एवं टी.पी.ओ असिस्टेंट प्रोफेसर कमलप्रीत कौर ने बताया कि इस रोजगार मेले में हिस्सा लेने के लिए विद्यार्थियों ने की जान से मेहनत की है और परिणाम स्वरुप साक्षात्कार के समय उनका आत्मविश्वास देखने योग्य रहा है ।कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग की डीन प्रबलीन कौर एवं विभागाध्यक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर श्याम रहेजा ने सभी विद्यार्थियों को का उत्साह वर्धन किया एवं साक्षात्कार में ध्यान देने योग्य बातों से अवगत कराया ।इस रोजगार मेले के सुचारू संचालन में सीआरसी यूनिट के सभी सदस्यों ने पूर्ण सहयोग दिया ।
छात्रों ने इस मेले को एक ‘करियर परिवर्तनकारी अवसर’ बताया और कॉलेज प्रशासन के प्रयासों की प्रशंसा की।
जीएमएम कॉलेज का यह प्रयास युवाओं को आत्मनिर्भर और रोजगारोन्मुख बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।