
द एस. डी. विद्या स्कूल के लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है कि विद्यालय की निर्देशक प्राचार्या नीलइंदरजीत कौर संधू को 5 अप्रैल 2025 को आयोजित रियलिटी टूर 2025 (एक क्लाइमेट रियलिटी लीडरशिप प्रशिक्षण) में क्लाइमेट रियलिटी लीडर की प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय उपाधि से सम्मानित किया गया।
यह आयोजन क्लाइमेट रियलिटी लीडरशिप कॉर्प्स के अंतर्गत दिल्ली में आयोजित किया गया, जिसमें दुनिया भर से पर्यावरण के प्रति समर्पित प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसका कार्यक्रम का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों को स्वीकार करते हुए उनके समाधान ढूंढना और भविष्य में इसकी सुरक्षा के लिए प्रभावशाली समाधान तलाशना था। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण में प्रत्यक्ष कार्यशालाएँ, संवादात्मक प्रस्तुतियाँ, और नोबेल पुरस्कार विजेता एवं द क्लाइमेट रियलिटी प्रोजेक्ट के संस्थापक अल गोर की Virtual Presentation थी। अपने संबोधन में उन्होंने जलवायु संकट की गंभीरता पर बल दिया और इसके कुप्रभावों से निपटने के लिए एकजुट, महत्वाकांक्षी कार्रवाई की आवश्यकता को रेखांकित किया। प्राचार्या निरंतर धरती को हरा भरा और प्रदूषण रहित रखने के लिए कार्यरत है। इस महान कार्य के लिए उनको पहले भी बहुत सारे पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है व विद्यालय को ग्रीन स्कूल के टाइटल से भी सम्मानित किया गया है। समाज में प्रत्येक नागरिक को वह संदेश दे रही है कि आने वाले समय में अगर हमने प्रकृति को बचाना है तो अधिक से अधिक पेड़ों को लगाना होगा। उन्होंने इस सम्मान के लिए अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि यह मान्यता हम शिक्षकों की सामूहिक जिम्मेदारी की पुष्टि है, और आगे का मार्ग प्रेरणा एवं क्रियाशीलता का है। विद्यालय के अध्यक्ष बी. के. सोनी ने प्राचार्या की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय मान्यता विद्यालय को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठा प्रदान करती है और जलवायु जागरूकता एवं नेतृत्व में इसके सक्रिय योगदान को दर्शाती है।