
प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी आज अंबाला शहर आएंगे। बता दें कि कश्यप राजपूत समाज द्वारा आयोजित 50वें मेले में शामिल होने के लिए सीएम अंबाला शहर पहुंच रहे हैं। सीएम देवीनगर में स्थित कश्यप राजपूत समाज के मंदिर पहुंचेंगे। मेले को लेकर जानकारी देते हुए प्रधान अनूप भारद्वाज कश्यप ने बताया कि सीएम के साथ पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यह मेला 2 दिवसीय होगा और रात के समय जागरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले में कई केंद्रीय मंत्रियों व कश्यप राजपूत समाज के नेता भी शामिल होने की संभावना है।