
आज गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गोविंद नगर में खालसा साजना दिवस पर विशेष दीवान सजाए गए ,जिसमें हजूरी रागी ने कीर्तन के उपरांत प्रसिद्ध कथा वाचक भाई सतनाम सिंह जी ने कथा द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन के बारे में विस्तार से बताया, इस मौके पर गुरुद्वारा साहब में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे पिछले दिनों गुरुद्वारा साहिब का नया प्रधान हरबंस सिंह सिद्धू को सर्व समिति से बनाया गया था और आज पूर्व प्रधान सरदार सुदर्शन सिंह सहगल सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी, को 25 साल गुरुद्वारा साहिब की सेवा करने पर मोमेंटों ओर दोशाला और कृपाण व गुरु की बख्शीश सिरोपा देकर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ,स्त्री सत्संग, निष्काम सेवा सोसायटी, द्वारा सम्मानित किया गया
सुदर्शन सिंह सहगल ने बताया की 25 साल गुरुद्वारा साहिब के प्रधान रहते हुए उन्होंने जगाधरी रोड पर गुरु गोविंद सिंह चौक, गुरु गोविंद सिंह गेट, और गुरुद्वारा साहब की बिल्डिंग 5 करोड रुपए से ऊपर की लागत से संगत के सहयोग से बनाई है आधुनिक शौचालय पुरुष और महिलाओं के लिए बनाए गए हैं और भी कई सेवाएं केंद्रीय कमेटी का गठन ,जिसमें 32 गुरुद्वारा सहयोगी थे, सुदर्शन सिंह सहगल की देन थी सुदर्शन सिंह सहगल ने सबसे पहले खालसा साजना दिवस की सारी संगत को बधाई दी और उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा गोविंद नगर की इमारत जो की इतनी बढ़िया ढंग से आधुनिक तरीके से बनाई गई है और हाइड्रोलिक निशान साहिब लगाया गया है अब एयर कंडीशन लंगर हाल बनाया जा रहा है इस मौके पर सुदर्शन सिंह सहगल बहुत भावुक हो गए उन्होंने कहा कि यह सेवा मैंने अकेले नहीं की है यह आप सब संगत के सहयोग से मैंने की है , सहगल ने बताया की गुरुद्वारा साहब की इमारत बनाते वक्त दोनों साइडों की सड़कों की 6 फीट जगह गुरुद्वारा साहब की तरफ से छोड़ी गई है ताकि यहां पर जाम न लगे, इस से सभी वर्गों को फायदा हुआ है यह एक ऐतिहासिक कार्य है जिसे रहती दुनिया तक याद किया जाएगा इस मौके पर प्रधान हरबंस सिंह सिद्धू ,दविंदर सिंह सहगल सैक्ट्री प्रितपाल सिंह जोगिंदर सिंह गुल्लू,उप प्रधान गुरप्रीत सिंह भल्ला जितेंद्र सिंह जीवनजोत सिंह सलूजा, नवनीत सिंह बब्बर हरजीत सिंह बांगा, जसबीर सिंह कैंथ कुलवंत सिंह मनमोहन सिंह कैथ वह सैकड़ो की संख्या में संगत मौजूद रही समाप्ति पर गुरु का लंगर अटूट बांटा गया