अंबाला कैंट: योगा फेडरेशन द्वारा अपने कार्यालय हेल्थ वैलनेस सेंटर, लाल कोठी, हाउसिंग बोर्ड अंबाला छावनी में एक फ्री बोन मिनरल डेंसिटी कैंप का आयोजन किया।
फेडरेशन के प्रधान राजिंदर विज ने बताया कि योगा फेडरेशन ने अंबाला सिविल हॉस्पिटल के मशहूर आर्थो के डॉक्टर विजय बंसल के साथ मिलकर फ्री BDM के कैंप का आज आयोजन किया गया l जिसमें लगभग 197 के करीब लोगों ने अपना फ्री बोन मिनरल डेंसिटी कैंप टेस्ट करवाई। वहीं इंडीका फार्मा और ऐडलाइफ न्यूट्रासूटिकल्स ने अपनी और से निशुल्क दवाई मरीजों को बांदी । बोन मिनरल डेंसिटी चेक की मशीन न्यू मैनकाइंड कंपनी द्वारा उपलब्ध करवाई गई थी l
फेडरेशन के सचिव अश्विनी जैन ने बताया कि 1 अगस्त को योगा फेडरेशन द्वारा एक फिजियोथैरेपी सेंटर अपने कार्यालय में शुरू किया गया था जिसमें हर रोज लगभग 52 के करीब मरीज फिजियोथैरेपी का फायदा उठा रहे हैं।
यहां पर लोगों को फिजियोथैरेपी की विभिन्न वा आधुनिक सेवाएं प्रदान की जा रही है। नई और आधुनिक मशीनों के द्वारा डॉक्टर तनु बंसल के द्वारा फिजियोथैरेपी से विभिन क्षतिग्रस्त अंगों का तसलीबक्ष इलाज किया जा रहा है।
वर्किंग प्रेसिडेंट सुनीता अरोड़ा ने बताया कि इससे पहले योगा फेडरेशन ने फरवरी 2024 में आयुष विभाग के साथ मिल कर एक आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी व स्वस्थ वेलनेस सेंटर में आयुष विभाग की एक डॉक्टर दीपा जैन और योगा फेडरेशन के एक आयुर्वेदिक डॉक्टर आशिमा सोनी फरवरी 2024 से मुफ्त सेवाएं प्रदान कर रहें है। जिसमें सोमवार और बृहस्पति की ओपीडी के दिन 150 से लेकर 200 मरीज इस अस्पताल में फ्री दवाई की सुविधा और परामर्श का लाभ उठा रहे हैं।
गौरतलब है कि इस स्वास्थ्य कल्याण केंद्र में इसी तरह योगा फेडरेशन के द्वारा चलाए गए पंचकर्म केंद्र के अंतर्गत इस वैलनेस सेंटर में मसाज, स्टीम बाथ, नेत्र दर्पण, दिमाग की समस्याओं के लिय शिरो धारा, जल नीति और जोंक विधि से वेरिकोज के रोगियों का भी इलाज किया जा रहा है।
फेडरेशन के प्रधान राजेंद्र विज ने जानकारी देते हुए बताया कि पहली मार्च से योग फेडरेशन के इस सेंटर में होम्योपैथी की सेवाएं भी प्रदान की जा रही है
इस मौके पर योगा फेडरेशन के कार्यकारिणी के वर्किंग प्रेसिडेंट सुनीता अरोड़ा, उप प्रधान कमलप्रीत कौर, लोकेश दत्त, राजेश, नीरू अग्रवाल, मैनकाइंड कंपनी की ओर से पुनीत , जसपाल इंडीका फार्मा की और से अरविंद शिकरी , आनंद उपस्थित थे।