एसी ठीक कराए, फल-घेवर वितरित किए, समाज सेवा के कई प्रोजेक्ट्स पर काम जारी
अम्बाला कैंट: रोटरी क्लब अम्बाला डायमंड ने प्रधान राजीव मल्होत्रा की अध्यक्षता में अम्बाला कैंट स्थित वृद्ध आश्रम में सेवा भावना का परिचय देते हुए बुज़ुर्गों को दोपहर का भोजन कराया। क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन कवलदीप सिंह ने जानकारी दी कि इस आयोजन में आश्रम के सभी 20 वासियों को स्वादिष्ट भोजन के साथ मौसमी फल और सावन की मिठास का प्रतीक घेवर भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर क्लब ने आश्रम में खराब एयर कंडीशनर्स को ठीक करवाने के लिए भी आर्थिक सहयोग प्रदान किया, जिससे गर्मी में बुजुर्गों को राहत मिल सके।
क्लब के सचिव राजन गुप्ता ने बताया कि रोटरी क्लब चिकित्सा और शिक्षा क्षेत्र में निरंतर समाजसेवा कर रहा है। इसी कड़ी में क्लब द्वारा डॉ आदित्य और डॉ सुमन (गर्ग मटेर्निटी हॉस्पिटल) के सहयोग से खारुक खालसा स्कूल अम्बाला कैंट में महिलाओं के लिए मेमोग्राफी टेस्ट कैंप और बच्चों के लिए मुफ़्त डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया जाएगा।
क्लब के केशियर डॉ अश्वनी भारद्वाज ने बताया कि बलाना के सरकारी स्कूल को रोटरी के “हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट” के लिए चुना गया है, जहाँ चार सोलर लाइट्स समेत कई सुविधाएँ प्रदान की जाएँगी। इसके अतिरिक्त, क्लब ने 100 जरूरतमंद बच्चों को स्कूल बैग भी वितरित किए हैं। इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन अमित गोयल रहे।
क्लब के डायरेक्टर अभिनव सिंगला ने इस सेवा कार्य में भाग लेने वाले सदस्यों – विकास शर्मा, सचिन गोयल, महेश मित्तल, राकेश भंडारी और विशाल गुप्ता का आभार व्यक्त किया।