अंबाला, 23 जुलाई 2025 — अंबाला पुलिस ने जुए और सट्टेबाजी के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए बीते चार दिनों में जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 67 आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने उनके पास से दो लाख रुपये से अधिक की नकदी और 50 से ज्यादा मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक अंबाला मंडल श्री पंकज नैन, भा.पु.से. के निर्देशानुसार और पुलिस अधीक्षक अंबाला के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा की गई। यह कदम सट्टेबाजी जैसे अवैध कार्यों के विरुद्ध कानून की सख्ती को दर्शाता है।
इस अवसर पर आईजी श्री पंकज नैन ने आमजन से अपील की कि 25 जुलाई से 14 अगस्त 2025 तक चलने वाले “संदिग्ध नागरिकता की पहचान विशेष अभियान” में भागीदार बनें। यदि किसी क्षेत्र में कोई बाहरी व्यक्ति संदिग्ध रूप से रह रहा है, खासकर जिनकी राष्ट्रीयता स्पष्ट नहीं है जैसे बांग्लादेशी नागरिक, तो उसकी जानकारी संबंधित जिले के सुरक्षा प्रभारी को तुरंत दें:
अंबाला: 97299-90112
कुरुक्षेत्र: 70567-00109
यमुनानगर: 88180-00112