भारत सरकार ने पाकिस्तान को भी सबक सिखा दिया और इन आतंकवादियों को भी सबक सिखा दिया है : कैबिनेट मंत्री अनिल विज
हिंदुस्तान में जो आतंकवाद गतिविधियां होती है वह पाकिस्तान द्वारा करवाई जाती हैं : अनिल विज
आतंकवादी और पाकिस्तान सेना है इनमें इतना ही फर्क है कि पाकिस्तान सेना वर्दी में होती है और आतंकी बिना वर्दी के : अनिल विज
चंडीगढ़/अम्बाला, 29 जुलाई – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम श्री अनिल विज ने आप्रेशन सिंदूर को लेकर लोकसभा में पक्ष और विपक्ष की जोरदार बहस पर पत्रकारों को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोकसभा में 20-20 मैच हुआ है जिसमें भारत की तरफ से भारतीय जनता पार्टी व उसकी सहयोगी पार्टी खेल रही है और पाकिस्तान की तरफ से कांग्रेस व उसकी सहयोगी पार्टियां खेल रही है। सारा हिंदुस्तान देख रहा है, हमें नतीजा भी मालूम है कि इसमें जीत भी भारत की ही होगी।
ऑपरेशन महादेव के दौरान श्रीनगर में हुई मुठभेड़ में पहलगाम आतंकी हमले में शामिल मास्टरमाइंड सुलेमान शाह उर्फ मूसा भी इस मुठभेड़ में मारा गया जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमारे देश की सरकार संकल्पबद्ध है। देश की अस्मिता पर हमला करने वालों को छोड़ नहीं जाएगा। पहलगाम के आतंकी हमले का बदला पाकिस्तान से भी लिया गया है क्योंकि लगातार ऐसे समाचार आते रहते हैं कि हिंदुस्तान में जो आतंकवाद गतिविधियां होती है वह पाकिस्तान द्वारा करवाई जाती हैं। ये जो आतंकवादी और पाकिस्तान सेना है इनमें इतना ही फर्क है कि पाकिस्तान सेना वर्दी में होती है और यह बिना वर्दी के होते हैं। भारत सरकार ने पाकिस्तान को भी सबक सिखा दिया और इन आतंकवादियों को भी सबक सिखा दिया।