पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री अजीत सिहं शेखावत ने अपने संदेश में अम्बालावासियों को 15 अगस्त की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हम सब इस वर्ष आजादी का 79वां स्वतन्त्रता दिवस मनाने जा रहे है। यह दिन हम सब के लिए बहुत महत्व रखता है क्योंकि इस दिन देश की स्वतन्त्रता के लिए लड़ने वाले असंख्य वीर शहीदों के बलिदानों को याद करते हुए उनका सम्मान कर उन्हें नमन किया जाता है। स्वतन्त्रता सेनानियों द्वारा कड़ा संघर्ष करने उपरान्त 15 अगस्त 1947 को ब्रिट्रिश सरकार से भारत देश को आजादी मिली थी। इस दिन हम सब भारतीय आजादी का जश्न मनाते है। स्वतन्त्रता दिवस भारतीयों के साहस, दृढता और अटूट इच्छाशक्ति और देशभक्ति का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि हम सब को एक दूसरे के साथ प्रेमभाव से रहना चाहिए। हर भारतवासी को निस्वार्थ भावना से देश की सफलता के लिए कार्य करना होगा। उन्होनें कहा कि इस दिन सब प्रण ले कि महिलाओं, बच्चों व अपने बुर्जगों का हमेशा सम्मान करेगें और अपनी आन्तरिक बुराईयों का त्याग करके एक अच्छे नागरिक की भूमिका निभाएंगे।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने अपने संदेश में आमजन से अपील करते हुए कहा कि नागरिक कानून एवम व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को पूर्ण सहयोग दें। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें, लावारिस वस्तु, संदिग्ध/आपराधिक किस्म के व्यक्तियों की सूचना तुरन्त पुलिस को दें।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने जानकारी देते हुए कहा कि स्वतन्त्रता दिवस के इस अवसर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। किसी भी प्रकार की आपातस्थिति से निपटने के लिए सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, निरीक्षक सी0आई0ए0, निरीक्षक, ए0एन0सी0 सैल, प्रबन्धक थाना इन्चार्ज पुलिस चौकी को उचित दिशानिर्देश दिए गए है। सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है l सभी पीसीआर राइडर को निर्देश दिए गए हैं कि जिला अम्बाला में कानून एवम व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुख्य बाजारों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, सभी होटल, रेस्टोरेंट, पैलेस, क्लब, पार्क इत्यादि के आस-पास ज्यादा से ज्यादा चैकिंग व गश्त करें। पुलिस द्वारा असमाजिक तत्वों व अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
उन्होनें कहा किसी भी आपातकाल स्थिति में तुरन्त डाॅयल-112 पर या नजदीकी पुलिस थाना में सूचना दें। अम्बाला पुलिस आपकी सेवा, सुरक्षा एवम सहयोग हेतू सदैव तत्पर है।