अम्बाला 21 अगस्त 2025: अंबाला छावनी। आर्य कॉलेज, अंबाला छावनी में आयोजित चयन प्रतियोगिता में 35 छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें से 32 का एनसीसी कैडेट्स के रूप में चयन किया गया।
प्रतियोगिता की प्रक्रिया सुबह लंबाई और वजन मापने से शुरू हुई। इसके बाद छात्राओं को 10-10 की टुकड़ी में विभाजित कर 200 मीटर दौड़ करवाई गई। तत्पश्चात 100 और 50 मीटर की दौड़ में प्रतिभागियों ने अपनी शारीरिक क्षमता और कौशल का प्रदर्शन किया। चयन का अंतिम चरण इंटरव्यू रहा, जिसमें छात्राओं की प्रतिभा व व्यक्तित्व का आंकलन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन वन हरियाणा गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल नितेश सिंह व एडमिनिस्ट्रेटिव मेजर स्वाति पांडे के मार्गदर्शन में हुआ। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अनुपमा आर्य ने कहा कि एनसीसी में भाग लेने से छात्राओं का व्यक्तित्व निखरता है और वे जीवन में सदैव सफलता हासिल करती हैं।
संपूर्ण चयन प्रक्रिया का सफल संचालन एनसीसी यूनिट की सीटीओ डॉ. पंकज धांगड़, सूबेदार मेजर टी. सवेंग गेलसन, सीएचएम रामकरन व जीसीआई टिवंकल की देख-रेख में किया गया। छात्राओं के उत्साहवर्धन से कार्यक्रम का वातावरण ऊर्जा और उमंग से भर गया।