प्रदेश में तीसरी बार बीजेपी की सरकार कांग्रेस ने बनाई।
अंबाला 15 सितम्बर 2025 : इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने अंबाला में हुई पार्टी मीटिंग के बाद जमकर जेजेपी व मौजूदा सरकार पर हमला बोला। अभय चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी वास्तव में “जयचंद पार्टी” साबित हुई है जिसने शराब, धान खरीद, रजिस्ट्री और सफाई में करोड़ों के घोटाले किए। उन्होंने आरोप लगाया कि पेपर लीक कर बच्चों की जेब पर डाका डाला गया और अब जनता ही उन्हें बाहर का रास्ता दिखाएगी।
अभय चौटाला ने आरोप लगाया कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनाने में कांग्रेस की भी भूमिका रही। बाप-बेटे ने टिकट बंटवारे में ऐसे नाम शामिल कर दिए जिन्हें जनता जानती तक नहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी चित्रा सरवार मजबूत और योग्य उम्मीदवार थीं, लेकिन जानबूझकर उनकी जगह परी को टिकट दिया गया ताकि इसका सीधा फायदा बीजेपी को मिले।
अंबाला छावनी में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने और इस वर्ष रोहतक में होने वाले ताऊ देवीलाल जी के सम्मान दिवस पर आमजन को निमंत्रण देने के लिए इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला आज बीपीएस प्लेनेटोरियम में पहुंचे और आमजन से समस्याएं जानी। जिला अध्यक्ष जगमाल सिंह रोल और प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो सरकार बनते ही टांगरी नदी की जमीन एक्वायर करके दूसरी तरफ पक्का व मजबूत बांध बनाएंगे ताकि अंबाला छावनी निवासियों को हर वर्ष आने वाली बाढ़ से छुटकारा मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीसरी बार बीजेपी की सरकार चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा व उनके पुत्र दीपेंद्र सिंह हुड्डा की मेहरबानी से बनी। आज प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति जानता है कि बापू बेटा बीजेपी से मिले हुए हैं। विधानसभा चुनाव 2024 में भी प्रदेश में परिवर्तन का की लहर थी लेकिन कांग्रेस की आपसी फूट हुआ गलत टिकटों के बंटवारे के कारण भाजपा सत्ता पर कही हुई। जेजेपी पार्टी पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जो कहते थे हम बीजेपी को यमुना पर छोड़कर आएंगे उनकी मदद से ही प्रदेश की जनता 5 साल बीजेपी की गलत नीतियों के कारण त्रस्त रही। जनता से विश्वास ज्ञात करके जेजेपी ने वोट ली यह कारण है कि आज जेजेपी पार्टी पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस बार तू देवी लाल जी का जन्म दिवस रोहतक में सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाएगा और यह रैली प्रदेश की राजनीति की दिशा व दशा तय करेगी।
25 सितंबर को रोहतक अनाज मंडी में कार्यक्रम
चौटाला ने रोहतक विधानसभा क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वे 25 सितंबर को रोहतक की अनाज मंडी में होने वाले इनेलो के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचे।
अंबाला की बाढ़ पर भी साधा निशाना
अभय चौटाला ने अंबाला में हालिया आई बाढ़ को लेकर भी मौजूदा सरकार और यहां के विधायक अनिल विज पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते नाले-नालियों की सफाई और उचित इंतजाम किए जाते तो जनता को बाढ़ की परेशानी का सामना ही नहीं करना पड़ता। उन्होंने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इस बार जनता उन्हें सबक सिखाने के लिए तैयार है।
इस अवसर पर जेजेपी के सरदार बलिंदर सिंह लंडा पूर्व जिला अध्यक्ष, पूर्व चेयरमैन विक्रम सिंह लंगरछन्नी कांग्रेस से, जेपी से पूर्व सरपंच वजीरपुर साहब सिंह और जेपी से पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह दुबली सहित अनेक व्यक्ति कांग्रेस जेजेपी छोड़कर इनेलो में शामिल हुए। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश भारती ने कहा कि रैली में अंबाला जिले से रिकॉर्ड संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित होंगे। आज प्रदेश की जनता बीजेपी और नीतियों से परेशान है और बदलाव चाहती है। रोहतक की रैली जनता में स्पष्ट बदलाव का संदेश देगी। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव शीशपाल जन्धेडी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गुरुदर्शन सिंह लाली भानोखेड़ी, कृष्ण राणा,तेजपाल शर्मा पथरेड़ी, महिला जिला अध्यक्ष रीता केसरी, किरण वैश, पुष्पा सिंह, शहरी जिला अध्यक्ष सुखप्रीत सिंह सेठी, अंबाला छावनी के हल्काध्यक्ष अंकुर शर्मा, अंबाला शहर के हल्काध्यक्ष चरणजीत मोहड़ी, मुलाना के हल्काध्यक्ष जंगबीर थम्बड, नारायणगढ़ के हल्काध्यक्ष लक्की नागोली, जिलाध्यक्ष युवा गौरव, नरेंद्र कश्यप, केवल मूड़ा मंडी, अमन कुमार, दविंदर कुमार, भूप सिंह गुज्जर,जसविंदर सकराओं,महेश रूबी, तुषार कौशिक, सतीश भगत, रामदास, राजबीर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।