हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से “मिनिस्टर” शब्द हटाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। विज ने कहा कि यह कोई खास या बड़ी बात नहीं है, बल्कि उनका उद्देश्य यही है कि लोग उनके पद को देखकर नहीं बल्कि उनके काम से प्रभावित होकर उन्हें फॉलो करें।
विज बोले– पद नहीं, काम पर हो फॉलोविंग
अनिल विज ने कहा कि वे चाहते हैं कि उनकी फॉलोवरशिप पूरी तरह ऑर्गेनिक हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब से उन्होंने सोशल मीडिया का इस्तेमाल शुरू किया है, तब वे मंत्री नहीं थे। ऐसे में लोग पहले दिन से ही अनिल विज के व्यक्तित्व और विचारों के कारण उनके साथ जुड़े हैं, न कि उनके पद के चलते। यही वजह है कि अब उन्होंने अपने X अकाउंट से “मिनिस्टर” शब्द हटाने का निर्णय लिया। विज ने कहा कि जो जनता उनके साथ है, वह हमेशा उनके कामकाज और सोच की वजह से है।
राहुल गांधी पर कसा तंज
सोशल मीडिया अपडेट को लेकर चर्चा के दौरान विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी टिप्पणी की। विज ने कहा कि राहुल गांधी दुनिया के ऐसे पहले नेता हैं जो अपने ही देश में “एटम बॉम्ब या हाइड्रोजन बॉम्ब” फोड़ने जैसी बात करते हैं। विज का कहना था कि संभव है इसको किसी और नाम से पुकारा जा सकता था, लेकिन उन्हें आपत्ति इस बात पर है कि राहुल गांधी इसको “बॉम्ब” नाम देने से नहीं चूकते। विज ने उनके इस बयान को देशहित के खिलाफ बताया।