अंबाला छावनी, 23 सितम्बर।
महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में अग्रवाल सभा अंबाला छावनी द्वारा सोमवार को कई धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुबह 9 बजे झंडा पूजन किया गया, जिसमें समाज के 100 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभा के पूर्व प्रधान श्री हंसराज सहित पूर्व पदाधिकारी—पूर्व प्रधान श्री सुभाष गोयल सीए, पूर्व प्रधान श्री अशोक गोयल, पूर्व महासचिव श्री प्रदीप गोयल, पूर्व महासचिव श्री राजीव अग्रवाल तथा पूर्व ऑडिटर श्री अनिल गुप्ता विशेष रूप से मौजूद रहे। महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा एवं अनाज मंडी स्थित महाराजा अग्रसेन मंदिर पर ध्वजारोहण किया गया।
सायं 7 बजे अग्रवाल धर्मशाला में पहली बार भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें अंबाला छावनी के एसडीएम श्री विनेश कुमार मुख्य अतिथि व एमसी अंबाला सदर के एओ श्री आजाद सिंह गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित रहे। भजन संध्या में श्री रमेश धीमान एंड पार्टी ने भजनों की प्रस्तुति दी, जिसका उपस्थित लोगों ने भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम के दौरान रात्रि भोज की व्यवस्था भी की गई, जिसकी प्रशंसा सदस्यों ने की। मुख्य अतिथि श्री विनेश कुमार ने आयोजन की सराहना करते हुए अग्रवाल सभा को जल्द ही सदस्यता प्रमाण पत्र प्रदान करने का आश्वासन दिया और सभी को महाराजा अग्रसेन जयंती की शुभकामनाएं दीं।
आयोजक समिति की ओर से पूर्व कन्वीनर एडहॉक कमेटी व पूर्व प्रधान श्री सुभाष गोयल तथा पूर्व महासचिव श्री प्रदीप गोयल ने मुख्य अतिथि व गेस्ट ऑफ ऑनर को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने भी अग्रवाल सभा की ओर से श्री रमेश धीमान एंड पार्टी एवं एच.के. कैटरर्स के मालिक श्री राजेंद्र गोयल को सम्मानित किया।
यह संपूर्ण आयोजन एसडीएम श्री विनेश कुमार के मार्गदर्शन एवं अग्रवाल सभा (रजि.) के निर्देशानुसार संपन्न हुआ।